कविता

आज के बाद – Aaj Ke Baad Lyrics In Hindi

“आज के बाद” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म सत्यप्रेम की कथा का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार ने व संगीतबद्ध किया है मनन भारद्वाज ने। मनन भारद्वाज की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक और गजराज राव ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज के बाद के बोल हिंदी में (Aaj Ke Baad lyrics in Hindi)–

“आज के बाद” लिरिक्स

सौंप दूं तुझको
ये दिल संभाले रख था
तेरा ही होना था
शायद ये पहले से लिखा था

मेहंदी के रंग से
दिल का रंग मिल जाने दे आज
जो ना मिले पहले
उनको मिल जाने दे आज

आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद
आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद

हाँ देर से आएगा
तुझको ले जाएगा उड़ा के अपने साथ
देखेंगे सारे और वो ले जाएगा
छूड़ा के हमसे तेरा हाथ

हो जाएगी अब तेरी भी बारी
फिर भी नहीं होगी तू परायी
आँखें नम हैं
खुशियाँ भी संग हैं
बजने दो चारों ओर शहनाई

आ आजा तुझको सँवारूँ मैं
आज तेरी नज़रें उतारूँ
आ हीरे मोती हैं क्या
मैं तुझपे ज़िंदगी वारूँ

लाल रंग तेरी मांग में
सेहर सजाया है
आज से मैंने खुद को यूं
तेरा बनाया है

आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद

सत्यप्रेम की कथा से जुड़े तथ्य

फिल्मसत्यप्रेम की कथा
वर्ष2023
गायक / गायिकामनन भारद्वाज, तुलसी कुमार
संगीतकारमनन भारद्वाज
गीतकारमनन भारद्वाज
अभिनेता / अभिनेत्रीकार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक, गजराज राव

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Ke Baad रोमन में-

Aaj Ke Baad Lyrics in Hindi

sauṃpa dūṃ tujhako
ye dila saṃbhāle rakha thā
terā hī honā thā
śāyada ye pahale se likhā thā

mehaṃdī ke raṃga se
dila kā raṃga mila jāne de āja
jo nā mile pahale
unako mila jāne de āja

āja ke bāda tū merī rahanā
tū merī rahanā āja ke bāda
āja ke bāda tū merī rahanā
tū merī rahanā āja ke bāda

hā~ dera se āegā
tujhako le jāegā uḍa़ā ke apane sātha
dekheṃge sāre aura vo le jāegā
chūḍa़ā ke hamase terā hātha

ho jāegī aba terī bhī bārī
phira bhī nahīṃ hogī tū parāyī
ā~kheṃ nama haiṃ
khuśiyā~ bhī saṃga haiṃ
bajane do cāroṃ ora śahanāī

ā ājā tujhako sa~vārū~ maiṃ
āja terī naja़reṃ utārū~
ā hīre motī haiṃ kyā
maiṃ tujhape ja़iṃdagī vārū~

lāla raṃga terī māṃga meṃ
sehara sajāyā hai
āja se maiṃne khuda ko yūṃ
terā banāyā hai

āja ke bāda tū merī rahanā
tū merī rahanā āja ke bāda

Facts about the Song

FilmSatyaPrem Ki Katha
Year2023
SingerManan Bhardwaj, Tulsi Kumar
MusicManan Bhardwaj
LyricsManan Bhardwaj
ActorsKartik Aaryan, Kiara Advani, Supriya Pathak, Gajraj Rao

यह भी पढ़ें

नसीब से

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version