धर्म

अल्लाह के 99 नाम – Allah Ke 99 Naam

अल्लाह के 99 नाम बेहद पाक माने गए हैं। कहते हैं कि जो इंसान इन्हें याद कर लेता है और पढ़ता है उसे जन्नत नसीब होती है। साथ ही उसे अपने सभी गुनाहों से भी माफ़ी मिल जाती है। लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी माना गया है। अल्लाह के 99 नाम (Allah ke 99 naam) दोहराने के साथ यह भी बेहद ज़रूरी है कि उन नामों के मतलब भी मालूम हों। साथ ही इन नामों को उसी जगह पर पढ़ना चाहिए जो साफ़-सुथरी हो और शरीर भी स्वच्छ होना चाहिए। अल्लाह के 99 नाम (99 Names of Allah in Hindi) पढ़ते वक़्त मुख क़िबले की तरफ़ होना चाहिए। पढ़ें अल्लाह के 99 नाम हिंदी में–   

अल्लाह के 99 नाम पढ़ें – 99 Names of Allah in Hindi


1. अर रहमान (ara rahamān) मतलब कि बहुत महेरबान
2. अर रहीम (ara rahīm) “मतलब कि निहायत रहम वाला
3. अल मलिक (ala malik) मतलब कि बादशाह
4. अल कुद्दुस (ala kuddus) मतलब कि पाक ज़ात
5. अस सलाम (ala kuddus) मतलब कि सलामती वाला

6. अल मु अमिन (ala mu amin) मतलब कि अमन देने वाला
7. अल मुहयमिन (ala muhayamin) मतलब कि निगरानी करने वाला
8. अल अज़ीज़ (ala aja़īj) मतलब कि ग़ालिब
9. अल जब्बार (ala jabbār) मतलब कि नुकसान को पूरा करने वाला
10. अल मुतकब्बिर (ala mutakabbir) मतलब कि बड़ाई वाला

11. अल खालिक (ala khālik) मतलब कि पैदा करने वाला
12. अल बारी (ala bārī) मतलब कि जान डालने वाला
13. अल मुसव्विर (ala musavvir) मतलब कि सूरतें बनाने वाला
14. अल गफ्फार (ala musavvir) मतलब कि बख्शने वाला
15. अल क़हहार (ala ka़hahār) मतलब कि सब को अपने काबू में रखने वाला

16. अल वहहाब (ala vahahāb) मतलब कि बहुत अता करने वाला
17. अर रज्जाक (ara rajjāk) मतलब कि रिजक देने वाला
18. अल फतताह (ala phatatāh) मतलब कि खोलने वाला
19. अल अलीम (ala alīm) मतलब कि खूब जानने वाला
20. अल काबिज़ (ala kābij) मतलब कि नपी तुली रोज़ी देने वाला

21. अल बासित (ala bāsit) मतलब कि रोज़ी को फराख देने वाला
22. अल खाफिज़ (ala khāphij) मतलब कि पस्त करने वाला
23. अर राफी (ara rāphī) मतलब कि बलंद करने वाला
24. अल मुईज़ (ala muīj) मतलब कि इज्ज़त देने वाला
25. अल मुज़िल (ala muja़il) मतलब कि ज़िल्लत देने वाला

26. अस समी (asa samī) मतलब कि सब कुछ सुनने वाला
27. अल बसीर (ala basīr) मतलब कि सब कुछ देखने वाला
28. अल हकम (ala hakam) मतलब कि फैसला करने वाला
29. अल अदल (ala adal) मतलब कि अदल करने वाला
30. अल लतीफ़ (ala latīph) मतलब कि बारीक बीं

31. अल खबीर (ala khabīr) मतलब कि सब से बाखबर
32. अल हलीम(ala halīm) मतलब कि निहायत बुरदबार
33. अल अज़ीम (ala aja़īm) मतलब कि बुज़ुर्ग
34. अल गफूर (ala gaphūr) मतलब कि गुनाहों को बख्शने वाला

35. अश शकूर (aśa śakūr) मतलब कि कदरदान
36. अल अली (ala alī) मतलब कि बहुत बुलंद
37. अल कबीर(ala kabīr) मतलब कि बहुत बड़ा
38. अल हफीज (ala haphīj) मतलब कि निगेहबान
39. अल मुकीत (ala mukīt) मतलब कि सब को रोज़ी व तवानाई देने वाला
40. अल हसीब (ala hasīb) मतलब कि काफी

41. अल जलील (ala jalīl) मतलब कि बुज़ुर्ग
42. अल करीम (ala karīm) मतलब कि बेइंतिहा करम करने वाला
43. अर रक़ीब (ara raka़īb) मतलब कि निगेहबान
44. अल मुजीब (ala mujīb) मतलब कि दुआएं सुनने और कुबूल करने वाला
45. अल वासिऊ (ala vāsiū) मतलब कि कुशादगी देने वाला

46. अल हकीम (ala hakīm) मतलब कि हिकमत वाला
47. अल वदूद (ala vadūd) मतलब कि मुहब्बत करने वाला, दोस्त
48. अल मजीद (ala majīd) मतलब कि बड़ी शान वाला
49. अल बाईस (ala bāīs) मतलब कि उठाने वाला
50. अश शहीद (aśa śahīd) मतलब कि हाज़िर

51. अल हक (ala hak) मतलब कि सच्चा मालिक
52. अल वकील (ala vakīl) मतलब कि काम बनाने वाला
53. अल कवी (ala kavī) मतलब कि शक्तिशाली
54. अल मतीन (ala matīn) मतलब कि कुव्वत वाला
55. अल वली (ala valī) मतलब कि हिमायत करने वाला

56. अल हमीद (ala hamīd) मतलब कि खूबियों वाला
57. अल मुह्सी (ala muhsī) मतलब कि गिनने वाला
58. अल मुब्दी (ala mubdī) मतलब कि पहली बार पैदा करने वाला
59. अल मुईद (ala muīd) मतलब कि दोबारा पैदा करने वाला
60. अल मुहयी (ala muhayī) मतलब कि जिंदा करने वाला\

61. अल मुमीत (ala mumīt) मतलब कि मारने वाला
62. अल हय्युल (ala hayyul) मतलब कि जिंदा
63. अल कय्यूम (ala kayyūm) मतलब कि सब को कायम रखने और निभाने वाला
64. अल वाजिद (ala vājid) मतलब कि हर चीज़ को पाने वाला
65. अल माजिद (ala mājid) मतलब कि बुज़ुर्गी और बड़ाई वाला

66. अल वाहिद (ala vāhid) मतलब कि एक
67. अल अहद (ala ahad) मतलब कि अकेला
68. अस समद (asa samad) मतलब कि बे नियाज़
69. अल कादिर (ala kādir) मतलब कि कुदरत रखने वाला
70. अल मुक्तदिर (ala muktadir) मतलब कि पूरी कुदरत रखने वाला

71. अल मुक़द्दम (ala muka़ddam) मतलब कि आगे करने वाला
72. अल मुअख्खर (ala muakhkhar) मतलब कि पीछे और बाद में रखने वाला
73. अल अव्वल (ala avval) मतलब कि सब से पहले
74. अल आखिर (ala ākhir) मतलब कि सब के बाद
75. अज ज़ाहिर (aja ja़āhir) मतलब कि स्पष्ट, ज़ाहिर

76. अल बातिन (ala bātin) मतलब कि पोशीदा
77. अल वाली (ala vālī) मतलब कि बिगड़ी बनाने वाला
78. अल मुताआली (ala mutāālī) मतलब कि सब से बलंद व बरतर
79. अल बर (ala bar) मतलब कि बड़ा अच्चा सुलूक करने वाला
80. अत तव्वाब (ata tavvāb) मतलब कि सब से ज्यादा कुबूल करने वाला

81. अल मुन्ताकिम (ala muntākim) मतलब कि बदला लेने वाला
82. अल अफुव्व (ala aphuvv) मतलब कि बहुत ज्यादा माफ़ करने वाला
83. अर रऊफ (ara raūph) मतलब कि बहुत बड़ा मुश्फिक
84. मालिकुल मुल्क (mālikula mulk) मतलब कि मुल्कों का मालिक
85. जुल जलाली वल इकराम (jula jalālī vala ikarām) मतलब कि अजमतो जलाल और इकराम वाला

86. अल मुक्सित (ala muksit) मतलब कि अदलो इन्साफ कायम करने वाला
87. अल जामिऊ (ala jāmiū) मतलब कि सब को जमा करने वाला\
88. अल गनी (ala ganī) मतलब कि बड़ा बेनियाज़ व बेपरवा
89. अल मुग्नी (ala mugnī) मतलब कि बेनियाज़ व गनी बना देने वाला
90. अल मानिऊ (ala māniū) मतलब कि देने वाला

91. अज ज़ार्र (aja ja़ārr) मतलब कि नुकसान पहुँचाने वाला
92. अन नाफिऊ (ana nāphiū) मतलब कि नफा पहुँचाने वाला
93. अन नूर (ana nūr) मतलब कि सर से पैर तक नूर बख्शने वाला
94. अल हादी (ala hādī) मतलब कि सीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला
95. अल बदी (ala badī) मतलब कि बेमिसाल चीज़ को इजाद करने वाला

96. अल बाकी (ala bākī) मतलब कि हमेशा रहने वाला
97. अल वारिस (ala vāris) मतलब कि सब के बाद मौजूद रहने वाला
98. अर रशीद (ara raśīd) मतलब कि बहुत रहनुमाई करने वाला
99. अस सबूर (asa sabūr) मतलब कि बड़े तहम्मुल वाला

हमें उम्मीद है कि अल्लाह के 99 नाम पढ़ना और उनका मतलब समझना आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा। यूँ तो माना जाता है कि अल्लाह के नाम तीन हज़ार हैं जिनमें से सौ कुरान शरीफ में आते हैं। इनमें से एक नाम छुपा हुआ है और बाक़ी के निन्यानवे नाम ज़ाहिर हैं। इन्हें याद करना तमाम दिक़्क़तों से छुटकारा दिलाने वाला है। बुज़ुर्गों के मुताबिक़ मुमकिन हो तो रोज़ाना अल्लाह के 99 नाम याद करने चाहिए। 

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version