धर्म

अपने रंग रंगलो गजानन – Apne Rang Ranglo Gajanan Lyrics in Hindi

पढ़ें “अपने रंग रंगलो गजानन” लिरिक्स

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा,
दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा,
सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

हर तरफ काली घटाएँ,
छाई अँधेरी रात थी,
बिच भंवर डोली थी नैया,
तू किनारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

हर जपूँ मैं नाम तेरा,
तेरी चोखट मिल जाए,
तुमने रख दिया हाथ सिर पे,
क्या नज़ारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

सांसो की माला बना के,
अर्पण कर दूँ मैं तुझे,
जबसे देखि सूरत ये तेरी,
जग से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

मूषक चढ़ आओ ओ देवा,
मन में दरश की प्यास जगी,
‘अर्चू’ तड़पे है तुम बिन,
जान से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा,
दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा,
सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह अपने रंग रंगलो गजानन भजन रोमन में–

Read Apne Rang Ranglo Gajanan Lyrics

apane raṃga raṃgalo gajānana,
dila tumhārā ho gayā,
dila tumhārā ho gayā devā,
dila tumhārā ho gayā,
kucha rahā nā mujha meṃ merā,
saba tumhārā ho gayā,
apane raṃga raṃgaloṃ gajānana,
dila tumhārā ho gayā ॥

hara tarapha kālī ghaṭāe~,
chāī a~dherī rāta thī,
bica bhaṃvara ḍolī thī naiyā,
tū kinārā ho gayā,
apane raṃga raṃgaloṃ gajānana,
dila tumhārā ho gayā ॥

hara japū~ maiṃ nāma terā,
terī cokhaṭa mila jāe,
tumane rakha diyā hātha sira pe,
kyā naज़ārā ho gayā,
apane raṃga raṃgaloṃ gajānana,
dila tumhārā ho gayā ॥

sāṃso kī mālā banā ke,
arpaṇa kara dū~ maiṃ tujhe,
jabase dekhi sūrata ye terī,
jaga se pyārā ho gayā,
apane raṃga raṃgaloṃ gajānana,
dila tumhārā ho gayā ॥

mūṣaka caढ़ āo o devā,
mana meṃ daraśa kī pyāsa jagī,
‘arcū’ taड़pe hai tuma bina,
jāna se pyārā ho gayā,
apane raṃga raṃgaloṃ gajānana,
dila tumhārā ho gayā ॥

apane raṃga raṃgalo gajānana,
dila tumhārā ho gayā,
dila tumhārā ho gayā devā,
dila tumhārā ho gayā,
kucha rahā nā mujha meṃ merā,
saba tumhārā ho gayā,
apane raṃga raṃgaloṃ gajānana,
dila tumhārā ho gayā ॥

यह भी पढ़े

खजराना गणेश मंदिरगणेश जी की आरतीश्री गणेश जी की अमृतवाणीगणेश चालीसासिद्धिविनायक आरतीआज बुधवार हैविघ्नहर्तादेवा श्री गणेशासिद्धिविनायक आरतीतेरी जय हो गणेशघर में पधारो गजानंद जीएकदंताय वक्रतुण्डायमोरया रेतेरी जय हो गणेशगणेश स्तुतिऋणहर्ता गणेश स्तोत्रगणेश जी के 108 नामगणेश जी के भजनवक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभजय गौरी लाल तेरी जय होवेहे गणपति गजाननजय गणेश काटो कलेशमनाओ जी गणेश भक्तोंआओ आओ गजानन आओ

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version