जीवन परिचयधर्म

भरत जी का जीवन परिचय

भरत जी का चरित्र समुद्र की भांति अगाध है, बुद्धि की सीमा से परे है। लोक आदर्श का ऐसा अद्भुत सम्मिश्रण अन्यत्र मिलना कठिन है। भातृ-प्रेम की तो ये सजीव मूर्ति थे।

ननिहाल से अयोध्या लौटने पर जब इन्हें माता कैकेयी से अपने पिता राजा दशरथ के स्वर्गवास का समाचार मिलता है, तब ये शोक से व्याकुल होकर कहते हैं, “मैंने तो सोचा था कि पिताजी श्रीराम का अभिषेक करके यज्ञ की दीक्षा लेंगे, किन्तु में कितना बड़ा अभागा हूँ कि वे मुझे बड़े भइया श्रीराम को सौंपे बिना स्वर्ग सिधार गये। अब श्रीराम ही मेरे पिता और बड़े भाई हैं, जिनका मैं परम प्रिय दास हूं। उन्हें मेरे आने की शीघ्र सूचना दें। मैं उनके चरणों में प्रणाम करूंगा। अब वे ही मेरे एकमात्र आश्रय हैं।”

जब कैकेया ने श्री भरत जी को भगवान श्री राम के वनवास की बात बतायी, तब वे महान दुःख से संतप्त हो गये। इन्होंने कैकेयी से कहा, “मैं समझता हूँ, लोभ के वशीभूत होने के कारण तू अब तक यह न जान सकी कि मेरा श्रीरामचन्द्र के साथ भाव कैसा है। इसी कारण तूने राज्य के लिये इतना बड़ा अनर्थ कर डाला। मुझे जन्म देने से अच्छा तो यह था कि तू बाँझ ही होती। कम से कम मेरे जैसे कुलकलंक का तो जन्म नहीं होता। यह वर माँगने से पहले तेरी जीभ कटकर गिरी क्यों नहीं! कौशल्या माता और सुमित्रा माता को मैं क्या मुँह दिखाऊंगा।”

इस प्रकार कैकेयी को नाना प्रकार से बुरा-भला कहकर श्रीभरत जी कौशल्या माता के पास गये और उन्हें सान्त्वना दी। इन्होंने गुरु वसिष्ठ की आज्ञा से पिता की अन्त्येष्टि क्रिया सम्पन्न की। सबके बार-बार आग्रह के बाद भी इन्होंने राज्य लेना अस्वीकार कर दिया और दल-बल के साथ श्रीराम को मनाने के लिये चित्रकूट चल दिये।

शृंगवेरपुर में पहुंचकर इन्होंने निषाद राज को देखकर रथ का परित्याग कर दिया और श्रीराम सखा गुह से बड़े प्रेम से मिले। प्रयाग में अपने आश्रम पर पहुँचने पर श्री भरद्वाज इनका स्वागत करते हुए कहते हैं, “भरत! सभी साधनों का परम फल श्री सीता राम का दर्शन है और उसका भी विशेष फल तुम्हारा दर्शन है। आज तुम्हें अपने बीच उपस्थित पाकर हमारे साथ तीर्थराज प्रयाग भी धन्य हो गये।”

श्रीभरतजी को दल बल के साथ चित्रकूट में आता देखकर श्रीलक्ष्मण को इनकी नीयत पर शंका होती है। उस समय श्रीराम ने उनका समाधान करते हुए कहा, “लक्ष्मण! भरत पर सन्देह करना व्यर्थ है। भरत के समान शीलवान् भाई इस संसार में मिलना दुर्लभ है। अयोध्या के राज्य की तो बात ही क्या सृजनकर्ता ब्रह्मा जी, पालनकर्ता विष्णु जी और सृष्टि का अंत करने वाले महेश का भी पद प्राप्त करके श्रीभरत को मद नहीं हो सकता।” भरत-मिलाप की कहानी तो हर रामायण प्रेमी जानता ही है।

चित्रकूट में भगवान् श्रीराम से मिलकर पहले श्रीभरत जी उनसे अयोध्या लौटने का आग्रह करते हैं, किन्तु जब देखते हैं कि उनकी रुचि कुछ और है तो भगवान की चरण पादुका लेकर अयोध्या लौट आते हैं। नन्दिग्राम में तपस्वी जीवन बिताते हुए ये श्रीराम के आगमन की चौदह वर्ष तक प्रतीक्षा करते हैं। भगवान को भी इनकी दशा का अनुमान है। वे वनवास की अवधि समाप्त होते एक क्षण भी विलम्ब किये बिना अयोध्या पहुंचकर इनके विरह को शान्त करते हैं। श्रीराम की भक्ति और आदर्श भ्रातृ प्रेम के अनुपम उदाहरण श्री भरत जी धन्य हैं।

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version