धर्म

चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है – खाटू श्याम भजन

“चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है” खाटू श्याम बाबा को समर्पित भजन है। खाटू श्याम चालीसा और श्याम बाबा की आरती की ही तरह यह भजन भी बहुत ही सुन्दर है और हृदय को बाबा के प्रेम व भक्ति से भर देता है। बाबा तो हारे का सहारा हैं। वे अपने भक्तों की रक्षा हर कष्ट से करते हैं। जो उनके दर पर आता है कभी भी खाली हाथ नहीं जाता और मनोवाञ्छित फल प्राप्त करता है। पढ़ें इस सुंदर गीत (Chalo Bulava Aaya Hai Baba Ne Bulaya Hai) के बोल–

“चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है” भजन

सब हारों का एक सहारा,
बाबा श्याम कहाया है,
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है॥

देख सुनाकर दुखड़े अपने,
तेरे कष्ट मिटा देगा,
बिगड़ी हुई तेरे हाथ की रेखा,
पल में श्याम बना देगा,
भर दी झोली उसकी जिसने,
दामन को फैलाया है,
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है॥

खाटू की पावन धरती पर,
बैकुंठ सा तोरणद्वारा है,
श्री श्याम कुंड स्नान करो,
जहाँ बहती अमृत धारा है,
लगता है जैसे धरती पर,
स्वर्ग उतर कर आया है,
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है॥

है धन्य वो माँ इस धरती पर,
जिसने इस लाल को जन्म दिया,
हम भक्तों की खातिर बाबा तूने,
अपने शीश का दान दिया,
इस कलयुग में तुझसा दानी,
ना कोई कहलाया है,
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है॥

श्याम धणी के मंदिर में,
हाल सुनाकर देख जरा,
बिगड़ी श्याम बना देगा,
खाटू जाकर देख जरा,
‘कुक्की’ ने औकात से ज्यादा,
श्याम धणी से पाया है,
चलो बुलावा आया…

चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैं,
सब हारों का एक सहारा,
बाबा श्याम कहाया है,
चलो बुलावा आया…

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Chalo Bulava Aaya Hai Baba Ne Bulaya Hai

“calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai” bhajana
saba hāroṃ kā eka sahārā,
bābā śyāma kahāyā hai,
calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai॥

dekha sunākara dukhaḍa़e apane,
tere kaṣṭa miṭā degā,
bigaḍa़ī huī tere hātha kī rekhā,
pala meṃ śyāma banā degā,
bhara dī jholī usakī jisane,
dāmana ko phailāyā hai,
calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai॥

khāṭū kī pāvana dharatī para,
baikuṃṭha sā toraṇadvārā hai,
śrī śyāma kuṃḍa snāna karo,
jahā~ bahatī amṛta dhārā hai,
lagatā hai jaise dharatī para,
svarga utara kara āyā hai,
calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai॥

hai dhanya vo mā~ isa dharatī para,
jisane isa lāla ko janma diyā,
hama bhaktoṃ kī khātira bābā tūne,
apane śīśa kā dāna diyā,
isa kalayuga meṃ tujhasā dānī,
nā koī kahalāyā hai,
calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai॥

śyāma dhaṇī ke maṃdira meṃ,
hāla sunākara dekha jarā,
bigaḍa़ī śyāma banā degā,
khāṭū jākara dekha jarā,
‘kukkī’ ne aukāta se jyādā,
śyāma dhaṇī se pāyā hai,
calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai॥

calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai,
saba hāroṃ kā eka sahārā,
bābā śyāma kahāyā hai,
calo bulāvā āyā hai bābā ne bulāyā hai॥

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरमैं फिर से खाटू आ गयागजब मेरे खाटू वालेतीन बाण के धारीभीगी पलकों ने श्याम पुकारा हैरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतश्याम बाबा की आरतीखाटू श्याम चालीसा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version