धर्म

दर्शन को तेरे आया – Darshan Ko Tere Aaya

पढ़ें “दर्शन को तेरे आया” लिरिक्स

दर्शन को तेरे आया
सब देव तेरी माया
पूजा करेंगे तेरी
सेवा करेंगे तेरी

तुम ही मेरे हो लंबोदर आस ना कोई दूजा
अपनी किरपा रखना स्वामी मन से की है पूजा
मंदिर में तेरे आके देवा
लडुवंन भोग लगाके
दर्शन को तेरे आया…..

ना कोई बंधन जगत का कोई पहरा ना लग पाए
सब बाधाएं दूर हैं होती शरण जो तेरी आये
गजमुख देव छबि ये
तेरी मन मे इसे बिठाके
दर्शन को तेरे आया….

तेरा ही मुख देख गणेशा रात को मैं सो जाऊं
भोर भये जब आंख खुले तो तेरे दर्शन पाऊं
शिव के पुत्र दुलारे तुम हो
भक्तो के भी प्यारे
दर्शन को तेरे आया

भक्तो के भी प्यारे,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर गणेश भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Darshan Ko Tere Aaya Lyrics

darśana ko tere āyā
saba deva terī māyā
pūjā kareṃge terī
sevā kareṃge terī

tuma hī mere ho laṃbodara āsa nā koī dūjā
apanī kirapā rakhanā svāmī mana se kī hai pūjā
maṃdira meṃ tere āke devā
laḍuvaṃna bhoga lagāke
darśana ko tere āyā…..

nā koī baṃdhana jagata kā koī paharā nā laga pāe
saba bādhāeṃ dūra haiṃ hotī śaraṇa jo terī āye
gajamukha deva chabi ye
terī mana me ise biṭhāke
darśana ko tere āyā….

terā hī mukha dekha gaṇeśā rāta ko maiṃ so jāūṃ
bhora bhaye jaba āṃkha khule to tere darśana pāūṃ
śiva ke putra dulāre tuma ho
bhakto ke bhī pyāre
darśana ko tere āyā

bhakto ke bhī pyāre,
darśaṃna ko tere āyā,
saba deva terī māyā,
pūjā kareṃge terī,
sevā kareṃge terī ॥

darśana ko tere āyā,
saba deva terī māyā,
pūjā kareṃge terī,
sevā kareṃge terī ॥

यह भी पढ़े

एकदंताय वक्रतुण्डायआज बुधवार हैखजराना गणेश मंदिरसिद्धिविनायक आरतीगणेश अष्टकमदेवा श्री गणेशागजाननाशेंदुर लाल चढ़ायोमोरया रेगणेश चालीसाघर में पधारो गजानंद जीविघ्नहर्तागणेश जी की आरतीश्री गणेश जी की अमृतवाणीगणपती स्तोत्र अथर्वशीर्षगणेश स्तुतिऋणहर्ता गणेश स्तोत्रगणेश जी के 108 नामगणेश जी के भजनवक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभजय गौरी लाल तेरी जय होवेहे गणपति गजाननजय गणेश काटो कलेशअपने रंग रंगलो गजाननआओ आओ गजानन आओ

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version