धर्म

गंगा स्तुति – Ganga Stuti

“गंगा स्तुति” का पाठ और गंगा-स्नान सभी पापों को नाश करने में समर्थ है। गंगा स्तुति एक अद्भुत स्तोत्र है जिसका हर शब्द अपने अंदर पवित्रता समेटे हुए है। भक्तिभाव से स्तुति को पढ़ने और गायन करने से न केवल पाप नष्ट होते हैं, बल्कि हृदय पूर्णतः निर्मल हो जाता है और ऐसे निर्मल अन्तःकरण में भगवान का दिव्य प्रकाश चमक उठता है। ऐसे व्यक्ति को फिर कुछ भी अप्राप्य नहीं रहता। पढ़ें गंगा स्तुति और अन्तस् को निर्मल बनाएँ-

यह भी पढ़ें – गंगा

जय जय भगीरथनन्दिनि, मुनि-चय चकोर-चन्दिनि,
नर-नाग-बिबुध-बन्दिनि जय जह्नु बालिका ।
बिस्नु-बिस्नुपद-सरोजजासि, ईस-सीसपर बिभासि,
त्रिपथगासि, पुन्यरासि, पाप-छालिका ॥ १ ॥

बिमल बिपुल बहसि बारि, सीतल त्रयताप-हारि,
भँवर बर बिभंगतर तरंग-मालिका ।
पुरजन पूजोपहार, सोभित ससि धवलधार,
भंजन भव-भार, भक्ति-कल्पथालिका ॥ २ ॥

निज तटबासी बिहंग, जल-थल-चर पसु-पसुपतंग,
कीट,जटिल तापस सब सरिस पालिका ।
तुलसी तव तीर तीर सुमिरत रघुबंस-बीर,
बिचरत मति देहि मोह-महिष-कालिका ॥ ३ ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह स्तुति को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह स्तुति (Ganga Stuti) रोमन में–

Ganga Stuti Lyrics

jaya jaya bhagIrathanandini, muni-chaya chakora-chandini,
nara-nAga-bibudha-bandini jaya jahnu bAlikA ।
bisnu-bisnupada-sarojajAsi, Isa-sIsapara bibhAsi,
tripathagAsi, punyarAsi, pApa-ChAlikA ॥1॥

bimala bipula bahasi bAri, sItala trayatApa-hAri,
bha.Nvara bara bibhaMgatara taraMga-mAlikA ।
purajana pUjopahAra, sobhita sasi dhavaladhAra,
bhaMjana bhava-bhAra, bhakti-kalpathAlikA ॥2॥

nija taTabAsI bihaMga, jala-thala-chara pasu-pasupataMga,
kITa,jaTila tApasa saba sarisa pAlikA ।
tulasI tava tIra tIra sumirata raghubaMsa-bIra,
bicharata mati dehi moha-mahiSha-kAlikA ॥3॥

यह भी पढ़ें

श्री जानकी स्तुतिश्री श्याम स्तुतिशंभू स्तुति ● महाकाल स्तुतिनटराज स्तुतिचित्रगुप्त स्तुतिगुरु स्तुतिशिवरात्रि स्तुतिलक्ष्मी स्तुतिशिव स्वर्णमाला स्तुतिगणेश स्तुतिशिव स्तुति

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version