धर्म

हे शारदे मां – He Sharde Maa Lyrics

“हे शारदे मां” विद्या की देवी सरस्वती से एक प्रार्थना है, जो अज्ञानता को दूर करने और ज्ञान प्राप्त करने के लिए उनका आशीर्वाद मांगती है।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे,
तेरी शरण मे, हमें प्यार दे माँ ।

हे शारदे मां, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी,
हम भी तो समझें, हम भी तो जानें,
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

तु श्वेतवर्णी, कमल पे बिराजे,
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे, मिटा दे अंधेरे,
हमको उजालों का, संसार दे माँ ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे,
तेरी शरण मे, हमें प्यार दे माँ ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी,
हम भी तो समझें, हम भी तो जानें,
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

तु श्वेतवर्णी, कमल पे बिराजे,
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे, मिटा दे अंधेरे,
हमको उजालों का, संसार दे माँ ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हे शारदे मां प्रार्थना को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह हे शारदे मां रोमन में–

Read He Sharde Maa Lyrics

he śārade mā~, he śārade mā~
ajñānatā se hameṃ tāra de mā~ ।
he śārade mā~, he śārade mā~
ajñānatā se hameṃ tāra de mā~ ।

tū svara kī devī, ye saṃgīta tujhase,
hara śabda terā hai, hara gīta tujhase,
hama haiṃ akele, hama haiṃ adhūre,
terī śaraṇa me, hameṃ pyāra de mā~ ।

he śārade mā~, he śārade mā~
ajñānatā se hameṃ tāra de mā~ ।

muniyoṃ ne samajhī, guṇiyoṃ ne jānī,
vedoṃ kī bhāṣā, purāṇoṃ kī bānī,
hama bhī to samajheṃ, hama bhī to jāneṃ,
vidyā kā hamako, adhikāra de mā~ ।

he śārade mā~, he śārade mā~
ajñānatā se hameṃ tāra de mā~ ।

tu śvetavarṇī, kamala pe birāje,
hāthoṃ meṃ vīṇā, mukuṭa sara pe sāje,
mana se hamāre, miṭā de aṃdhere,
hamako ujāloṃ kā, saṃsāra de mā~ ।

he śārade mā~, he śārade mā~
ajñānatā se hameṃ tāra de mā~ ।

यह भी पढ़ें

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version