कविता

हम मर जाएँगे – Hum Mar Jayenge Lyrics In Hindi

“हम मर जाएँगे” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म आशिकी 2 का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने व संगीतबद्ध किया है जीत गांगुली ने।  इरशाद क़ामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर , शाद रंधावा और महेश ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें हम मर जाएँगे के बोल हिंदी में (Hum Mar Jayenge lyrics in Hindi)–

“हम मर जाएँगे” लिरिक्स

अपनी आँखें खाली कर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे

मेरे यारा तेरे गम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम
हम संवर जाएंगे

हो मेरे यारा तेरे गम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम
हम संवर जाएंगे

दो ये सौगात तुम
तो ज़माने की हम
दो ये सौगात तुम
तो ज़माने की हम

हर खुशी से मुकर जायेंगे
हम मर जाएँगे हो ओ…
हम मर जाएंगे

मेरे यारा तेरे गम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम
हम संवर जाएंगे

तेरे काँधे से ही लग के
यारा बीती उम्र सारी
सोचो कैसी होगी किस्मत
हुआ यूँ तो फिर हमारी

सारे आँसू तो हो तेरे
और आँखें हो हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में

तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूं भर जाएंगे
हम मर जायेंगे हो ओ…
हम मर जायेंगे

मेरे यारा तेरे गम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम
हम संवर जाएंगे

चाहे दुःख हो चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तुने हमको है बनाया
तुने हमको है संवारा

जहां को तो रब का है
हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो

बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएंगे

हम मर जाएंगे हो ओ…
हम मर जाएंगे

“हम मर जाएँगे” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मआशिकी 2
वर्ष2013
गायक / गायिकाअरिजीत सिंह, तुलसी कुमार
संगीतकारजीत गांगुली
गीतकारइरशाद क़ामिल
अभिनेता / अभिनेत्रीआदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर , शाद रंधावा, महेश ठाकुर

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम हम मर जाएँगे गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Hum Mar Jayenge रोमन में-

Hum Mar Jayenge Lyrics in Hindi

apanī ā~kheṃ khālī kara de
kāśa tū merī ā~kheṃ bhara de
kāśa tū merī ā~kheṃ bhara de

mere yārā tere gama agara pāyeṃge
hameṃ terī hai kasama
hama saṃvara jāeṃge

ho mere yārā tere gama agara pāyeṃge
hameṃ terī hai kasama
hama saṃvara jāeṃge

do ye saugāta tuma
to ja़māne kī hama
do ye saugāta tuma
to ja़māne kī hama

hara khuśī se mukara jāyeṃge
hama mara jāe~ge ho o…
hama mara jāeṃge

mere yārā tere gama agara pāyeṃge
hameṃ terī hai kasama
hama saṃvara jāeṃge

tere kā~dhe se hī laga ke
yārā bītī umra sārī
soco kaisī hogī kismata
huā yū~ to phira hamārī

sāre ā~sū to ho tere
aura ā~kheṃ ho hamārī
tere darda hameṃ jo mile pyāra meṃ

tere darda hameṃ jo mile pyāra meṃ
hama khuśī se yūṃ bhara jāeṃge
hama mara jāyeṃge ho o…
hama mara jāyeṃge

mere yārā tere gama agara pāyeṃge
hameṃ terī hai kasama
hama saṃvara jāeṃge

cāhe duḥkha ho cāhe sukha ho
dila ne tujhako hī pukārā
tune hamako hai banāyā
tune hamako hai saṃvārā

jahāṃ ko to raba kā hai
hameṃ terā hai sahārā
basa terā sātha ho
cāhe jo bāta ho

basa terā sātha ho
cāhe jo bāta ho
tere kahane se kara jāeṃge

hama mara jāeṃge ho o…
hama mara jāeṃge

Facts about the Song

FilmAashiqui 2
Year2013
SingerAnkit Tiwari,  Palak Muchhal
Musicjeet ganguly
LyricsIrshad Qamil
ActorsAditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor, Shaad Randhawa, Mahesh Thakur

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version