धर्म

जिस के घर में खाटू वाले – Jis Ghar Me Khatu Wale Ki Lyrics

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।

पता लगा लो उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखडो को श्याम हमेशा सहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।

करे हिफायत ये पुरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है,
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।

खूब सम्बाले सदा निभाए,
छोड़ के घर वो कही न जाये,
कहे पवन गुण गान श्याम का यहाँ चलता रहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम श्याम भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें जिस के घर में खाटू वाले भजन रोमन में-

Read Jis Ghar Me Khatu Wale Ki Lyrics

jisa ke ghara meṃ khāṭū vāle kī tasvīra lagāī jātī hai,
jisa ghara meṃ nīle vāle kī nita jota jagāī jātī hai,
jisa ghara kā choṭā baccā bhī śrī śyāma kī mālā japatā hai,
vahā śyāma kā peharā rahatā hai।

patā lagā lo usa ghara kī kahānī,
jāna ke hogī saba ko hairānī,
usa ghara ke sare dukhaḍo ko śyāma hameśā sahatā hai,
vahā śyāma kā peharā rahatā hai।

kare hiphāyata ye pure ghara kī,
isake hote kyā bāta hai ḍara kī,
jaba sārā ghara so jātā hai,
merā śyāma jagatā rahatā hai,
vahā śyāma kā peharā rahatā hai।

khūba sambāle sadā nibhāe,
choḍa़ ke ghara vo kahī na jāye,
kahe pavana guṇa gāna śyāma kā yahā~ calatā rahatā hai,
vahā śyāma kā peharā rahatā hai।

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरश्याम बाबा की आरतीमैं फिर से खाटू आ गयागजब मेरे खाटू वालेभीगी पलकों ने श्याम पुकारा हैरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतचलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैखाटू श्याम चालीसामैं लाड़ला खाटू वालेश्री श्याम स्तुतिजय श्री श्याम बोलोतीन बाण के धारी

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version