धर्म

कभी राम बनके कभी श्याम बनके – Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake Lyrics

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके,
सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम कभी राम बनके कभी श्याम बनके भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake भजन रोमन में–

Read Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake Lyrics

kabhī rāma banake kabhī śyāma banake,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

tuma rāma rūpa meṃ ānā,
tuma rāma rūpa meṃ ānā
sītā sātha leke,
dhanuṣa hātha leke,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

kabhī rāma banake kabhī śyāma banake,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

tuma śyāma rūpa meṃ ānā,
tuma śyāma rūpa meṃ ānā,
rādhā sātha leke,
muralī hātha leke,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

kabhī rāma banake kabhī śyāma banake,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

tuma śiva ke rūpa meṃ ānā,
tuma śiva ke rūpa meṃ ānā,
gaurā sātha leke,
ḍamarū hātha leke,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

kabhī rāma banake kabhī śyāma banake,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

tuma viṣṇu rūpa meṃ ānā,
tuma viṣṇu rūpa meṃ ānā,
lakṣmī sātha leke,
cakra hātha leke,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

kabhī rāma banake kabhī śyāma banake,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

tuma gaṇapati rūpa meṃ ānā,
tuma gaṇapati rūpa meṃ ānā
riddhi sātha leke,
siddhi sātha leke,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

kabhī rāma banake kabhī śyāma banake,
cale ānā prabhujī cale ānā॥

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version