श्रीकृष्ण मंत्र – Shri Krishna Mantra – Krishanaya Vasudevaya 108 Times
श्रीकृष्ण मंत्र” इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करने से, विशेष रूप से सुबह या शाम के समय, आपके जीवन से सभी प्रकार के संकट और विघ्न दूर हो सकते हैं। यह मंत्र संकटों से मुक्ति और भगवान श्री कृष्ण की कृपा की प्राप्ति का उपाय माना जाता है। इस जाप के दौरान पवित्रता और एकाग्रता का पालन करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि इसका पूर्ण प्रभाव प्राप्त हो सके।
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने॥
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम ॐ कृष्णाय वासुदेवाय मंत्र (Krishanaya Vasudevaya Mantra) को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह श्रीकृष्ण मंत्र रोमन में–
Krishanaya Vasudevaya Mantra 108 Times
oṃ kṛṣṇāya vāsudevāya haraye paramātmane॥
praṇataḥ kleśanāśāya goviṃdāya namo namaḥ॥
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने श्लोक का अर्थ क्या है?
वासुदेवनन्दन, परमात्मा स्वरूप भगवान श्री कृष्ण को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम है। उन गोविंद को नमन है, जो हमारे सभी कष्टों को नष्ट करने वाले हैं। वे अपने भक्तों के दुखों को हरने वाले श्री कृष्ण, वासुदेव, हरि और परमात्मा हैं। हम बार-बार उन दिव्य शक्तियों के प्रति श्रद्धा और सम्मान अर्पित करते हैं, ताकि वे हमारे जीवन से सभी संकटों को दूर करें।
यह भी पढ़ें
● शिवा नमस्काराथा मंत्र ● नवनाथ शाबर मंत्र