कविता

मैं आऊँगा – Main Aaunga Lyrics – B Praak

पढ़ें “मैं आऊँगा” लिरिक्स

नजर नजर से मिला के रखना
तेरी गली के दिए तू जगा के रखना
नजर से नजर तू मिला के रखना
तेरी गली के दिए तू जगा के रखना
जगा के रखना

हम किसी भी उमर में
मिल सकते हैं जाना
ओ हम किसी भी उमर में
मिल सकते हैं जाना

तू मेरे हिस्से
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना

तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
हो मैं आऊँगा

जब मिलेंगे हम दोनों
कुछ यूँ नज़ारा होगा
जैसे चाँद की गोदी में
टूटा तारा होगा
जैसे चाँद की गोदी में
टूटा तारा होगा

जो मैं तेरा ना हुआ
जगह बना के है रखना
तू तेरे हाथों से मुझको
दफ़ना के रखना

तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना

हो हम किसी भी उमर में
मिल सकते हैं जाना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
हो मैं आऊँगा

हो तारे वारे चाँद वांद
बारिश की बूँदें
तू बुला के रखना

हो खुद को तू ऐसे जाना
दुल्हन के जैसे सजा के रखना

हो हम किसी भी उमर में
मिल सकते हैं जाना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना

हो चाहे तेरे बालों का
रंग सफ़ेद हो रहा हो
चाहे तेरे चेहरे का
रंग ढल जाए

हो मैं आऊँगा हाय तैर के
आग के दरिया में
चाहे फिर तेरा ओ जानी
सारा जल जाए

हो चाहे तू खुद को
ना सजा के रखना
मेरे नाम का सिन्दूर
पर लगा के रखना

तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना

हो हम किसी भी उमर में
मिल सकते हैं जाना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
हो मैं आऊँगा

तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना

हो हम किसी भी उमर में
मिल सकते हैं जाना
तू मेरे हिस्से की मोहब्बत
बचा के रखना
हो मैं आऊँगा

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मैं आऊँगा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह गीत रोमन में-

Read Main Aaunga Lyrics

najara najara se milā ke rakhanā
terī galī ke die tū jagā ke rakhanā
najara se najara tū milā ke rakhanā
terī galī ke die tū jagā ke rakhanā
jagā ke rakhanā

hama kisī bhī umara meṃ
mila sakate haiṃ jānā
o hama kisī bhī umara meṃ
mila sakate haiṃ jānā

tū mere hisse
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā

tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
ho maiṃ āū~gā

jaba mileṃge hama donoṃ
kucha yū~ naja़ārā hogā
jaise cā~da kī godī meṃ
ṭūṭā tārā hogā
jaise cā~da kī godī meṃ
ṭūṭā tārā hogā

jo maiṃ terā nā huā
jagaha banā ke hai rakhanā
tū tere hāthoṃ se mujhako
dapha़nā ke rakhanā

tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā

ho hama kisī bhī umara meṃ
mila sakate haiṃ jānā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
ho maiṃ āū~gā

ho tāre vāre cā~da vāṃda
bāriśa kī bū~deṃ
tū bulā ke rakhanā

ho khuda ko tū aise jānā
dulhana ke jaise sajā ke rakhanā

ho hama kisī bhī umara meṃ
mila sakate haiṃ jānā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā

ho cāhe tere bāloṃ kā
raṃga sapha़eda ho rahā ho
cāhe tere cehare kā
raṃga ḍhala jāe

ho maiṃ āū~gā hāya taira ke
āga ke dariyā meṃ
cāhe phira terā o jānī
sārā jala jāe

ho cāhe tū khuda ko
nā sajā ke rakhanā
mere nāma kā sindūra
para lagā ke rakhanā

tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā

ho hama kisī bhī umara meṃ
mila sakate haiṃ jānā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
ho maiṃ āū~gā

tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā

ho hama kisī bhī umara meṃ
mila sakate haiṃ jānā
tū mere hisse kī mohabbata
bacā ke rakhanā
ho maiṃ āū~gā

यह भी पढ़ें

मनसूबऑब्सेस्सेड लिरिक्सगानीचाँद बालियांगुमसुम गुमसुमपिया बसंती रेमधानीयांदीवानीतोसे नैना लागेखाबमैंने पायल है छनकाईमेरी चूनर उड़ उड़ जाएबलेनसिआगाओ बेदरदेयाप्यारक्या लोगे तुम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version