धर्म

मैं लाड़ला खाटू वाले का – Main Ladala Khatu Wale Ka Lyrics

पढ़ें “मैं लाड़ला खाटू वाले का” लिरिक्स

ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।
(ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटु वाले का )

भारत में राजस्थान है,
अजी जयपुर जिसकी शान है,
जयपुर के पास ही रिंगस है,
रिंगस से उठता निशान है,
भगतों के पालनहारे का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।
(ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाड़ला खाटु वाले का )

दुनिया में निराली शान है,
कहलाता बाबा श्याम है,
कोई फूल चढ़ा ले जाता है,
कोई छपन भोग लगाता है,
सब को खुश रखने वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।
(ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाड़ला खाटु वाले का )

जो मैंने कभी ना सोचा था,
जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था,
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया,
मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया,
कन्हैयाँ मुरली वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।
(ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाड़ला खाटु वाले का )

ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।
(ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटु वाले का )

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मैं लाड़ला खाटू वाले भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें भजन रोमन में-

Read Main Ladala Khatu Wale Ka Lyrics

nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭū vāle kā।
(nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭu vāle kā )

bhārata meṃ rājasthāna hai,
ajī jayapura jisakī śāna hai,
jayapura ke pāsa hī riṃgasa hai,
riṃgasa se uṭhatā niśāna hai,
bhagatoṃ ke pālanahāre kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭū vāle kā।
(nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāड़lā khāṭu vāle kā )

duniyā meṃ nirālī śāna hai,
kahalātā bābā śyāma hai,
koī phūla caḍha़ā le jātā hai,
koī chapana bhoga lagātā hai,
saba ko khuśa rakhane vāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭū vāle kā।
(nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāड़lā khāṭu vāle kā )

jo maiṃne kabhī nā socā thā,
jahā~ kośiśa se nā pahu~cā thā,
mere śyāma ne mujhako bacā liyā,
mujhe maṃज़ila taka pahuṃcā diyā,
kanhaiyā~ muralī vāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭū vāle kā।
(nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāड़lā khāṭu vāle kā )

nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭū vāle kā।
(nā gore kā nā kāle kā,
ghanaśyāma muralī vāle kā,
maiṃ lāḍalā khāṭu vāle kā )

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरमैं फिर से खाटू आ गयागजब मेरे खाटू वालेभीगी पलकों ने श्याम पुकारा हैरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतचलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैश्याम बाबा की आरतीखाटू श्याम चालीसाजय श्री श्याम बोलोश्याम चौरासी

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version