कविता

ओ ओ जाने जाना – O Oh Jane Jaana Lyrics In Hindi

“ओ ओ जाने जाना” 1998 की प्रसिद्ध फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या  का गाना है। इसे सुरों से सजाया है कमाल खान ने व संगीतबद्ध किया है जतिन ललित ने। समीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, काजोल, रबाज़ खान और धर्मेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ओ ओ जाने जाना के बोल हिंदी में (Salman Khan O Oh Jaane Jaana)–

“ओ ओ जाने जाना” लिरिक्स

I love you all..
दोस्तों, ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी है
फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से
शायद जिसकी तलाश है
वही साथी है, वही मंज़िल है

hit it

आ आ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना

आ आ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना सनम

मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी

मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी
ऐ मेरी बेखुदी, ये कसम मैंने ली
प्यार में एक दिन मेरी जान तुझे है पाना

सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना
आ आ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना सनम

किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी
किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी
सोचता हूँ तुझे चाहता हूँ तुझे
दिल मेरा कह रहा सारे फासले मिटाना

आ आ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना
आ आ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना सनम
आ ज़िन्दगी में आना सनम

“ओ ओ जाने जाना” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मप्यार किया तो डरना क्या 
वर्ष1998
गायक / गायिकाकमाल खान
संगीतकारजतिन ललित
गीतकारसमीर
अभिनेता / अभिनेत्रीसलमान खान, काजोल, रबाज़ खान, धर्मेंद्र

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ओ ओ जाने जाना गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें oo jane jana Lyrics रोमन में-

O Oh Jane Jaana Lyrics in Hindi

I love you all..
dostoṃ, nā koī maṃjila hai, nā koī sāthī hai
phira bhī nikala paḍa़ā hū~ ghara se
śāyada jisakī talāśa hai
vahī sāthī hai, vahī maṃज़ila hai

hit it

ā ā jāne jānā, ḍhūṃḍhe tujhe dīvānā
sapanoṃ meṃ roja़ āye, ā ja़indagī meṃ ānā

ā ā jāne jānā, ḍhūṃḍhe tujhe dīvānā
sapanoṃ meṃ roja़ āye, ā ja़indagī meṃ ānā sanama

merā khvāba mere khyāloṃ kī rānī
kisī dina banegī hamārī kahānī

merā khvāba mere khyāloṃ kī rānī
kisī dina banegī hamārī kahānī
ai merī bekhudī, ye kasama maiṃne lī
pyāra meṃ eka dina merī jāna tujhe hai pānā

sapanoṃ meṃ roja़ āye, ā ja़indagī meṃ ānā
ā ā jāne jānā, ḍhūṃḍhe tujhe dīvānā
sapanoṃ meṃ roja़ āye, ā ja़indagī meṃ ānā sanama

kisī khūbasūrata parī jaisī hogī
mujhe kyā patā dilarubā kaisī hogī
kisī khūbasūrata parī jaisī hogī
mujhe kyā patā dilarubā kaisī hogī
socatā hū~ tujhe cāhatā hū~ tujhe
dila merā kaha rahā sāre phāsale miṭānā

ā ā jāne jānā, ḍhūṃḍhe tujhe dīvānā
sapanoṃ meṃ roja़ āye, ā ja़indagī meṃ ānā
ā ā jāne jānā, ḍhūṃḍhe tujhe dīvānā
sapanoṃ meṃ roja़ āye, ā ja़indagī meṃ ānā sanama
ā ja़indagī meṃ ānā sanama

Facts about the Song

FilmPyaar Kiya Toh Darna Kya
Year1998
SingerKamal Khan
MusicJatin Lalit
LyricsSameer
ActorsSalman Khan, Kajol, Arbaaz Khan, Dharmendra

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version