धर्म

राम नाम मस्ताना लिरिक्स – Ram Naam Mastana Lyrics

थे हो राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना,
बालाजी थारा चरणा,
में है म्हारा ठिकाना जी,
थे हों राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना ॥

ना मांगू मैं चांदी सोना,
ना मांगू बंगला थारा,
देना है तो ओ बालाजी,
दे दे रे दर्शन थारा,
थारा दर्शन पाया सु ही,
सुधरे म्हारा जमाना जी,
थे हों राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना ॥

सालासर वाला तू तो,
मोहन जी ने दरश दियो,
मैं क्यों थारा दर्शन ताई,
ओ बालाजी तरस गयो,
म्हारी भक्ति सु ओ बाबा,
क्यों रह गया अनजाना जी,
थे हों राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना ॥

राम नाम की भजे तू माला,
मैं थारा गुणगान करूँ,
ओ बालाजी आठ पहर बस,
मैं थारो ही ध्यान धरूँ,
ले ल्यो आज परीक्षा बाबा,
म्हारी प्रीत पिछाणो जी,
थे हों राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना ॥

क्यों हो रया हो जी थे बेखबर,
म्हासु दयालु बालाजी,
थे जो आओ सामे तो मैं,
छाती चिर दिखाद्या जी,
कहे ‘बागड़ा’ ओ बालाजी,
थासु के है छाना जी,
थे हों राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना ॥

थे हो राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना,
ओ बालाजी थारा चरणा,
में है म्हारा ठिकाना जी,
थे हों राम नाम मस्ताना,
मैं हूँ थारा घणा दीवाना ॥

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस थे हो राम नाम मस्ताना (Ram Naam Mastana Lyrics) भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस राम नाम मस्ताना भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह राम भजन रोमन में-

Read Ram Naam Mastana Lyrics

the ho rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā,
o bālājī thārā caraṇā,
meṃ hai mhārā ṭhikānā jī,
the hoṃ rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā ॥

nā māṃgū maiṃ cāṃdī sonā,
nā māṃgū baṃgalā thārā,
denā hai to o bālājī,
de de re darśana thārā,
thārā darśana pāyā su hī,
sudhare mhārā jamānā jī,
the hoṃ rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā ॥

o sālāsara vālā tū to,
mohana jī ne daraśa diyo,
maiṃ kyoṃ thārā darśana tāī,
o bālājī tarasa gayo,
mhārī bhakti su o bābā,
kyoṃ raha gayā anajānā jī,
the hoṃ rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā ॥

rāma nāma kī bhaje tū mālā,
maiṃ thārā guṇagāna karū~,
o bālājī āṭha pahara basa,
maiṃ thāro hī dhyāna dharū~,
le lyo āja parīkṣā bābā,
mhārī prīta pichāṇo jī,
the hoṃ rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā ॥

kyoṃ ho rayā ho jī the bekhabara,
mhāsu dayālu bālājī,
the jo āo sāme to maiṃ,
chātī cira dikhādyā jī,
kahe ‘bāgaड़ā’ o bālājī,
thāsu ke hai chānā jī,
the hoṃ rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā ॥

the ho rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā,
o bālājī thārā caraṇā,
meṃ hai mhārā ṭhikānā jī,
the hoṃ rāma nāma mastānā,
maiṃ hū~ thārā ghaṇā dīvānā ॥

यह भी पढ़े

हे दुख भंजन मारुती नंदनहमारे साथ श्री रघुनाथमंगल भवन अमंगल हारीराम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी मेंराम स्तुतिहमारे साथ श्री रघुनाथआत्मा रामादुनिया चले ना श्री रामराम न मिलेंगे हनुमान के बिनारघुकुल रीत सदा चली आईराम सिया राममेरे घर राम आए हैंराम जपते रहो काम करते रहो

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version