कविता

सैयां लिरिक्स – Saiyyan Lyrics In Hindi

हीरे मोती मैं ना चाहूँ
मैं तो चाहूँ संगम तेरा
मैं तो तेरी, सैयां
तू है मेरा, सैयां

तू जो, छू ले, प्यार से
आराम से मर जाऊँ
आजा, चंदा, बाहों में
तुझमें ही गुम हो जाऊँ
मैं, तेरे नाम में खो जाऊँ
सैयां…

मेरे दिन खुशी से झूमें, गायें रातें
पल-पल मुझे डुबाए जाते-जाते
तुझे जीत-जीत हारूँ
ये प्राण-प्राण वारूँ
हाय ऐसे मैं निहारूँ
तेरी आरती उतारूँ
तेरे नाम से जुड़े है सारे नाते
सैयां…

बन के माला प्रेम की
तेरे तन पे झर-झर जाऊँ
बैठूँ नैया प्रीत की
संसार से तर जाऊँ
तेरे प्यार से तर जाऊँ
सैयां…

ये नरम-नरम नशा है, बढ़ता जाए
कोई प्यार से घुंघटिया, देता उठाये
अब बावरा हुआ मन
जग हो गया है रोशन
ये नयी-नयी सुहागन
हो गयी है तेरी जोगन
कोई प्रेम की पुजारन मन्दिर सजाये
सैयां…

हीरे मोती मैं ना चाहूँ
मैं तो चाहूँ संगम तेरा
मैं ना जानूँ, तू ही जाने
मैं तो तेरी, तू है मेरा
मैं तो तेरी, तू है मेरा…

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम सैयां (Saiyyan Kailash Kher) लिरिक्स गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह गीत रोमन में-

Read Saiyyan Lyrics

hīre motī maiṃ nā cāhū~
maiṃ to cāhū~ saṃgama terā
maiṃ to terī, saiyāṃ
tū hai merā, saiyāṃ

tū jo, chū le, pyāra se
ārāma se mara jāū~
ājā, caṃdā, bāhoṃ meṃ
tujhameṃ hī guma ho jāū~
maiṃ, tere nāma meṃ kho jāū~
saiyāṃ…

mere dina khuśī se jhūmeṃ, gāyeṃ rāteṃ
pala-pala mujhe ḍubāe jāte-jāte
tujhe jīta-jīta hārū~
ye prāṇa-prāṇa vārū~
hāya aise maiṃ nihārū~
terī āratī utārū~
tere nāma se juड़e hai sāre nāte
saiyāṃ…

bana ke mālā prema kī
tere tana pe jhara-jhara jāū~
baiṭhū~ naiyā prīta kī
saṃsāra se tara jāū~
tere pyāra se tara jāū~
saiyāṃ…

ye narama-narama naśā hai, baḍha़tā jāe
koī pyāra se ghuṃghaṭiyā, detā uṭhāye
aba bāvarā huā mana
jaga ho gayā hai rośana
ye nayī-nayī suhāgana
ho gayī hai terī jogana
koī prema kī pujārana mandira sajāye
saiyāṃ…

hīre motī maiṃ nā cāhū~
maiṃ to cāhū~ saṃgama terā
maiṃ nā jānū~, tū hī jāne
maiṃ to terī, tū hai merā
maiṃ to terī, tū hai merā…

यह भी पढ़ें

मनसूबऑब्सेस्सेड लिरिक्सगानीचाँद बालियांगुमसुम गुमसुमपिया बसंती रेमधानीयांदीवानीतोसे नैना लागेखाबमैंने पायल है छनकाईमेरी चूनर उड़ उड़ जाएबलेनसिआगाओ बेदरदेयाप्यारक्या लोगे तुम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version