धर्म

साँसों की माला पे – Sanso Ki Mala Pe Lyrics

पढ़ें “साँसों की माला पे” लिरिक्स

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम,
सांसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम॥

जीवन का श्रृंगार है प्रीतम, माँग का सिन्दूर,
माँग का सिन्दूर,
जीवन का श्रृंगार है प्रीतम, माँग का सिन्दूर,
प्रीतम की नज़रों से गिरकर, जीना है किस काम,
प्रीतम की नज़रों से गिरकर, जीना है किस काम,
साँसों की, साँसों की,
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम॥

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी, बन गया एक ही रूप,
बन गया एक ही रूप,
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी, बन गया एक ही रूप,
प्रेम की माला जपते जपते, आप बनी मैं श्याम,
प्रेम की माला जपते जपते, आप बनी मैं श्याम,
साँसों की, साँसों की,
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम॥

प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष,
वो तो है निर्दोष,
अपने आप से बातें कर के, हो गयी मैं बदनाम,
अपने आप से बातें कर के, हो गयी मैं बदनाम,
साँसों की, साँसों की,
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
सांसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम॥

प्रेम पियाला जब से पिया है, जी का है ये हाल,
जी का है ये हाल,
प्रेम पियाला जब से पिया है, जी का है ये हाल,
अंगारों पे नींद आ जाए, काँटों पे आराम,
अंगारों पे नींद आ जाए, काँटों पे आराम,
साँसों की, साँसों की,
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
सांसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम॥

अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम,
सांसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम,
सांसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम साँसों की माला पे (Sanso Ki Mala Pe) भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह कृष्ण भजन रोमन में–

Read Sanso Ki Mala Pe Lyrics

sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ, pī kā nāma,
apane mana kī maiṃ jānū~, aura pī ke mana kī rāma,
sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
apane mana kī maiṃ jānū~ aura pī ke mana kī rāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma॥

jīvana kā śrṛṃgāra hai prītama, mā~ga kā sindūra,
mā~ga kā sindūra,
jīvana kā śrṛṃgāra hai prītama, mā~ga kā sindūra,
prītama kī naज़roṃ se girakara, jīnā hai kisa kāma,
prītama kī naज़roṃ se girakara, jīnā hai kisa kāma,
sā~soṃ kī, sā~soṃ kī,
sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma॥

prema ke raṃga meṃ aisī ḍūbī, bana gayā eka hī rūpa,
bana gayā eka hī rūpa,
prema ke raṃga meṃ aisī ḍūbī, bana gayā eka hī rūpa,
prema kī mālā japate japate, āpa banī maiṃ śyāma,
prema kī mālā japate japate, āpa banī maiṃ śyāma,
sā~soṃ kī, sā~soṃ kī,
sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma॥

prītama kā kucha doṣa nahīṃ hai vo to hai nirdoṣa,
vo to hai nirdoṣa,
apane āpa se bāteṃ kara ke, ho gayī maiṃ badanāma,
apane āpa se bāteṃ kara ke, ho gayī maiṃ badanāma,
sā~soṃ kī, sā~soṃ kī,
sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma॥

prema piyālā jaba se piyā hai, jī kā hai ye hāla,
jī kā hai ye hāla,
prema piyālā jaba se piyā hai, jī kā hai ye hāla,
aṃgāroṃ pe nīṃda ā jāe, kā~ṭoṃ pe ārāma,
aṃgāroṃ pe nīṃda ā jāe, kā~ṭoṃ pe ārāma,
sā~soṃ kī, sā~soṃ kī,
sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma॥

apane mana kī maiṃ jānū~, aura pī ke mana kī rāma,
sā~soṃ kī mālā pe simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
apane mana kī maiṃ jānū~ aura pī ke mana kī rāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma,
sā~soṃ kī mālā pe, simarūṃ maiṃ pī kā nāma॥

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version