कविता

सावन में लग गयी आग – Sawan Mein Lag Gayi Aag Lyrics

पढ़ें “सावन में लग गयी आग” लिरिक्स

हो सावन में लग गई आग
दिल मेरा है
हो सावन में लग गई आग
दिल मेरा है
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी रात दिल मेरा है

हो गजरा लगा कि आई केश में
हाय केश मुझे
हो गजरा लगा कि आई केश में
हाय केश मुझे
जमती है गोरी काले भेष में
हाए भेश मी
जाना है किस परदेश में
हाए देस मी
खांकी जो चूड़ी आधी रात
दिल मेरा है
हो सावन में लग गई आग
दिल मेरा है

हो पायल पहन के आई पांव में
हाए पाँव मुझे
हो पायल पहन के आई पांव में
हाए पाँव मुझे
पीपल की ठंडी ठंडी चाव में
हाय चाओ मुझे
तुमसा कोई ना गोरी गाऊँ मुझे
हाए गाओन मी

आज हुई जो बरसात की दिल मेरा है
हो सावन में लग गई आग
दिल मेरा है
हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी रात
दिल मेरा है
हो सावन में लग गई आग
दिल मेरा है

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम सावन में लग गयी आग (Saawan Mein Lag Gayee Aag) गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह गीत रोमन में-

Read Sawan Mein Lag Gayi Aag

ho sāvana meṃ laga gaī āga
dila merā hai
ho sāvana meṃ laga gaī āga
dila merā hai
suna ai hasīnā pāgala dīvānī
suna ai hasīnā pāgala dīvānī
āja nā soyā sārī rāta dila merā hai

ho gajarā lagā ki āī keśa meṃ
hāya keśa mujhe
ho gajarā lagā ki āī keśa meṃ
hāya keśa mujhe
jamatī hai gorī kāle bheṣa meṃ
hāe bheśa mī
jānā hai kisa paradeśa meṃ
hāe desa mī
khāṃkī jo cūḍa़ī ādhī rāta
dila merā hai
ho sāvana meṃ laga gaī āga
dila merā hai

ho pāyala pahana ke āī pāṃva meṃ
hāe pā~va mujhe
ho pāyala pahana ke āī pāṃva meṃ
hāe pā~va mujhe
pīpala kī ṭhaṃḍī ṭhaṃḍī cāva meṃ
hāya cāo mujhe
tumasā koī nā gorī gāū~ mujhe
hāe gāona mī

āja huī jo barasāta kī dila merā hai
ho sāvana meṃ laga gaī āga
dila merā hai
ho suna ai hasīnā pāgala dīvānī
suna ai hasīnā pāgala dīvānī
āja nā soyā sārī rāta
dila merā hai
ho sāvana meṃ laga gaī āga
dila merā hai

यह भी पढ़ें

मनसूबऑब्सेस्सेड लिरिक्सकेहन्दी हुन्दी सीगानीगुमसुम गुमसुमपिया बसंती रेमधानीयांदीवानीतोसे नैना लागेखाबमैंने पायल है छनकाईमेरी चूनर उड़ उड़ जाएबलेनसिआगाओ बेदरदेयाप्यार

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version