स्वामी विवेकानंद के पत्र – कुमारी अल्बर्टा स्टारगीज को लिखित (10 सितम्बर, 1900)
(स्वामी विवेकानंद का कुमारी अल्बर्टा स्टारगीज को लिखा गया पत्र)
६, प्लेस द एतात युनि, पेरिस,
फ़्रांस,
१० सितम्बर, १९००
प्रिय अल्बर्टा,
निश्चय ही आज शाम को मैं आ रहा हूँ और अवश्य ही राजकुमारी (सम्भवतः राजकुमारी डेमीडॉफ) और उनके भाई से मिलकर प्रसन्न होऊँगा। किन्तु, यदि मुझे यहाँ आने में अधिक देर हो जाय, तो तुम्हें घर में मेरे लिए कोई सोने का स्थान खोज रखना होगा।
स्नेह तथा आशीष सहित तुम्हारा,
विवेकानन्द