स्वामी विवेकानंद के पत्र – कुमारी जोसेफिन मैक्लिऑड को लिखित (15 मई, 1902)
(स्वामी विवेकानंद का कुमारी जोसेफिन मैक्लिऑड को लिखा गया पत्र)
मठ, बैलूड़, हावड़ा,
१५ मई, १९०२
प्रिय ‘जो’,
मादाम कालभे के नाम लिखित पत्र मै तुम्हें भेज रहा हूँ। …
मैं बहुत कुछ स्वस्थ हूँ; किन्तु जितनी मुझे आशा थी उस दृष्टि से यह नहीं के बराबर है। एकान्त में रहने की मेरी प्रबल भावना उत्पन्न हो गयी है – मैं सदा के लिए विश्राम लेना चाहता हूँ, मेरे लिए और कोई कार्य शेष न रहेगा। यदि सम्भव हो सका, तो मैं अपनी पुरानी भिक्षावृत्ति को पुनः प्रारम्भ कर दूँगा।
‘जो’, तुम्हारा सर्वागीण मंगल हो – तुम देवदूत की तरह मेरी देखभाल कर रही हो।
चिर स्नेहाबद्ध,
विवेकानन्द