स्वामी विवेकानंद के पत्र – कुमारी मेरी हेल को लिखित (21 दिसम्बर, 1894)
(स्वामी विवेकानंद का कुमारी मेरी हेल को लिखा गया पत्र)
केम्ब्रिज,
२१ दिसम्बर, १८९४
प्रिय बहन,
तुम्हारे पिछले पत्र के बाद कुछ नहीं मिला। अगले मंगलवार को मैं न्यूयार्क जा रहा हूँ। इस बीच तुम्हें श्रीमती बुल का पत्र मिला होगा। अगर यह तुम्हें स्वीकार न हो, तो किसी भी दिन आने में मुझे बड़ी प्रसन्नता होगी – अब मुझे समय है, क्योंकि अगले रविवार को छोड़कर व्याख्यान-क्रम समाप्त-प्राय है।
सस्नेह सदा तुम्हारा,
विवेकानन्द