स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती एफ. एच. लेगेट को लिखित (26 नवम्बर, 1899)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती एफ. एच. लेगेट लिखा गया पत्र)
शिकागो,
२६ नवम्बर, १८९९
प्रिय श्रीमती लेगेट,
आपकी कृपा, विशेषतः आपके कृपापूर्ण पत्र के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अगले बृहस्पतिवार को शिकागो से रवाना हो रहा हूँ और इसके लिए टिकट तथा बर्थ का इंतजाम कर लिया है।
कुमारी नोबल यहाँ बहुत अच्छी तरह से हैं और अपना रास्ता बना रही हैं। अभी उस दिन मैंने अल्बर्टा को देखा – वह अपने यहाँ के आवास का एक एक क्षण आनन्द से गुजार रही है और बहुत खुश है। कुमारी एडम्स (जेन एडम्स) तो सदा की भाँति मेरे लिए देवदूत ही हैं।
चलने के पहले मैं ‘जो जो’ को तार भेजूँगा और रात भर पढ़ूँगा।
आपको तथा श्री लेगेट को प्यार।
आपका चिर स्नेहाबद्ध,
विवेकानन्द