स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती जार्ज डब्ल्यू. हेल को लिखित (अक्टूबर, 1894)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती जार्ज डब्ल्यू. हेल को लिखा गया पत्र)
११२५, सेंट पॉल स्ट्रीट,
बाल्टिमोर, अमेरिका
अक्टूबर, १८९४
प्रिय माँ,
आप जान गयी होंगी कि इन दिनों मैं कहाँ हूँ। भारत से प्रेषित तार, जो ‘शिकागो ट्रिब्यून’ में प्रकाशित है, आपने देखा है? क्या उन्होंने कलकत्ते का पता छापा है? यहाँ से मैं वाशिंगटन जाऊँगा, वहाँ से फिलाडेलफिया और तब ‘न्यूयार्क’; फिलाडेलफिया में मुझे कुमारी मेरी का पता भेज दें, जिससे मैं न्यूयार्क जाते थोड़ी देर के लिए मिल सकूँ। आशा है, आपकी चिन्ता दूर हो गयी होगी।
सस्नेह आपका,
विवेकानन्द