स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती ओलि बुल को लिखित (26 सितम्बर, 1894)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती ओलि बुल को लिखा गया पत्र)
होटल वेल्लेवुये, यूरोपियन प्लान,
बेकन स्ट्रीट,
बोस्टन,
२६ सितम्बर, १८९४
प्रिय श्रीमती बुल,
मुझे आपके दोनों कृपापत्र मिले। शनिवार के दिन मेलरोज वापस जाकर सोमवार तक मुझे वहाँ रहना पड़ेगा। मंगलवार को मैं आपके यहाँ आऊँगा। किन्तु ठीक किस स्थल पर आपका मकान है, यह मुझे याद नहीं रहा, यदि आप मुझे इसका विवरण लिखने का कष्ट करें, तो बहुत ही अनुग्रह होगा। मेरे प्रति आपका जो अनुग्रह है, उसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने की भाषा मेरे पास नहीं है; क्योंकि आप जो सहायता प्रदान करना चाहती हैं, मैं ठीक उसी खोज में था, अर्थात् लिखने के लिए कोई शान्त स्थान। आप जितना स्थान कृपापूर्वक मुझे देना चाहती हैं, उससे कम स्थान में ही मेरा काम चल जाएगा। कहीं भी मैं अपने हाथ-पैरों को समेटकर आराम से रह सकूँगा।
आपका चिर विश्वस्त,
विवेकानन्द