स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती टेनाट ऊड्स को लिखित (10 अक्टूबर, 1893)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती टेनाट ऊड्स को लिखा गया पत्र)
शिकागो,
१० अक्टूबर, १८९३
प्रिय श्रीमती टेनाट ऊड्स,
आपका पत्र मुझे कल प्राप्त हुआ। अभी मैं शिकागो में भाषण दे रहा हूँ और मेरा विचार है, भाषण अच्छे चल रहे हैं। मुझे एक भाषण के तीस से अस्सी डालर तक मिल जाते हैं। और यहाँ की धर्म-महासभा ने शिकागो में मुफ्त ही मेरा इतना अधिक विज्ञापन कर दिया है कि तत्काल इस क्षेत्र को छोड़ देना ठीक नहीं होगा।
मेरा विश्वास है आप भी इससे सहमत होंगी। जो भी हो, शीघ्र ही मेरे बोस्टन आने की सम्भावना है, लेकिन कब, यह नहीं कह सकता। कल मैं स्ट्रेटर से लौटा, वहाँ मुझे एक व्याख्यान के ८७ डालर प्राप्त हुए। इस सप्ताह में तो मैं बिल्कुल व्यस्त ही हूँ। शायद सप्ताह के अन्त तक और भी कार्य मिल जाय। श्री ऊड्स को मेरा स्नेह तथा हमारे सभी मित्रों को शुभ कामनाएँ –
आपका,
विवेकानन्द