स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्री आलासिंगा पेरुमल को लिखित (28 मई, 1895)
(स्वामी विवेकानंद का श्री आलासिंगा पेरुमल को लिखा गया पत्र)
द्वारा कुमारी मेरी फिलिप्स,
१९ पश्चिम ३८वाँ रास्ता,
न्यूयार्क,
२८ मई, १८९५
प्रिय आलासिंगा,
मैं इसके साथ सौ डॉलर, जो कि अंग्रेजी मुद्रा के अनुसार २० पौण्ड, ८ शिलिंग, ७ पेन्स होते हैं, भेज रहा हूँ। आशा है, इसके द्वारा पत्र-प्रकाशन में तुम्हें कुछ सहायता मिलेगी, अनन्तर क्रमशः और भी कुछ सहायता कर सकूँगा।
आशीर्वादपूर्वक सदैव तुम्हारा,
विवेकानन्द
पु० – उपर्युक्त पते पर शीघ्र ही उत्तर देना। अब से न्यूयार्क मेरा प्रधान केन्द्र है। इस देश में अन्त में मैं कुछ करने में समर्थ हुआ।
वि.