स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्री बलराम बसु को लिखित (12 मार्च, 1890)
(स्वामी विवेकानंद का श्री बलराम बसु को लिखा गया पत्र)
गाजीपुर,
१२ मार्च, १८९०
बलराम बाबू,
रसीद मिलते ही गुलाब का फूल लाने के लिए किसी को फेयर्ली प्लेस रेलवे गोदाम में भेज दें और तब शशि के पास फूल भेज दें। लाने में और भेजने में विलम्ब नहीं होना चाहिए। बाबूराम शीघ्र इलाहाबाद जा रहा है – मैं दूसरे किसी स्थान में चल रहा हूँ।
आपका,
नरेन्द्र
पुनश्च – निश्चित जान लें कि विलम्ब होने से सब फूल खराब हो जायेंगे।
नरेन्द्र