स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्री कृष्णमयी तथा इन्दु को लिखित (5 जनवरी, 1890)
(स्वामी विवेकानंद का कृष्णमयी तथा इन्दु को लिखा गया पत्र)
इलाहाबाद,
५ जनवरी, १८९०
प्रिय राम, कृष्णमयी तथा इन्दु,
बच्चों, याद रखना कि कायर तथा दुर्बल व्यक्ति ही पापाचरण करते हैं एवं झूठ बोलते हैं। साहसी तथा शक्तिशाली व्यक्ति सदा ही नीतिपरायण होते हैं। नीतिपरायण, साहसी तथा सहानुभूतिसम्पन्न बनने का प्रयास करो।
तुम्हारा,
नरेन्द्रनाथ