स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्री एम. एन. बनर्जी को लिखित (7 सितम्बर, 1901)
(स्वामी विवेकानंद का श्री एम. एन. बनर्जी को लिखा गया पत्र)
मठ, बेलूड़, हावड़ा,
७ सितम्बर,१९०१
स्नेहाशीः,
ब्रह्मानन्द तथा अन्यान्य सभी की राय जानना आवश्यक प्रतीक होने के कारण एवं उन लोगों के कलकत्ते में रहने के कारण तुम्हारे अन्तिम पत्र के जवाब देने में देरी हुई।
पूरे एक वर्ष के लिए मकान लेने का विषय सोच-समझकर निश्चित करना होगा। इधर जैसे इस महीने बेलूड़ में ‘मलेरिया’ होने का डर है, उसी प्रकार कलकत्ते में भी ‘प्लेग’ का भय है। फिर भी यदि कोई गाँव के भीतरी भाग में न जाने के प्रति सचेत रहे, तो वह ‘मलेरिया’ से बच सकता है; क्योंकि नदी के किनारे पर ‘मलेरिया’ बिल्कुल नहीं है। अभी तक नदी के किनारे पर ‘प्लेग’ नहीं फैला है; और ‘प्लेग’ के आक्रमण के समय इस गाँव में उपलब्ध सभी स्थान मारवाड़ियों से भर जाते है।
इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक तुम कितना किराया दे सकते हो, उसका उल्लेख करना आवश्यक है; तब कहीं हम तदनुसार मकान की तलाश कर सकते हैं। और दूसरा उपाय यह है कि कलकत्ते का मकान ले लिया जाय।
मैं स्वयं ही मानो कलकत्ते में विदेशी बन चुका हूँ। किन्तु और लोग तुम्हारी पसन्द के अनुसार मकान की तलाश कर देंगे। जितना शीघ्र हो सके निम्नलिखित दोनों विषयों में तुम्हारा विचार ज्ञात होते ही हम लोग तुम्हारे लिए मकान तलाश कर देंगे।
(१) पूजनीया माता जी बेलूड़ रहना चाहती हैं अथवा कलकत्ते में? (२) यदि कलकत्ता रहना पसन्द हो, तो कहाँ तक किराया देना अभीष्ट है एवं किस मुहल्ले में रहना उनके लिए उपयुक्त होगा? तुम्हारा जवाब मिलते ही शीघ्र यह कार्य सम्पन्न हो जायगा।
मेरा हार्दिक स्नेह तथा शुभकामना जानना।
भवदीय,
विवेकानन्द
पुनश्च – हम लोग यहाँ पर कुशलपूर्वक हैं। मोती एक सप्ताह तक कलकत्ते में रहकर वापस आ चुका है। गत तीन दिनों से यहाँ पर दिन रात वर्षा हो रही है। हमारी दो गायों के बछड़े हुए हैं।
वि.