धर्म

उसे आना पड़ेगा खाटू – Usse Aana Padega Khatu Mein Dobara Lyrics

ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।

खाटू के दरबार में,
जो आये इक बार,
जैसे ही करता है वो,
पार वो तोरण द्वार,
लगता है ऐसे,
पकड़ा हो जैसे,
इसी ने हाथ हमारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।

खाटू सा देखा नहीं,
हमने कोई द्वार,
जहाँ पैर रखते ही बस,
बन जाते हैं काम,
भर देता है,
पल में दामन,
करके एक ईशारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।

धीरज देता है सदा,
भक्तों को दिन रात,
ऐसा देव दूजा नहीं,
करे जो सबसे बात,
पल में दीवाना,
कर देता है,
जो इक बार पुकारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दुबारा।

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम श्याम भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें उसे आना पड़ेगा खाटू भजन रोमन में-

Read Usse Aana Padega Khatu Mein Dobara Lyrics

aisā hai hāre kā sahārā,
lagatā hai sabase hī pyārā,
jisane ise nihārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।
aisā hai hāre kā sahārā,
lagatā hai sabase hī pyārā,
jisane ise nihārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।

khāṭū ke darabāra meṃ,
jo āye ika bāra,
jaise hī karatā hai vo,
pāra vo toraṇa dvāra,
lagatā hai aise,
pakaड़ā ho jaise,
isī ne hātha hamārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।

khāṭū sā dekhā nahīṃ,
hamane koī dvāra,
jahā~ paira rakhate hī basa,
bana jāte haiṃ kāma,
bhara detā hai,
pala meṃ dāmana,
karake eka īśārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।
aisā hai hāre kā sahārā,
lagatā hai sabase hī pyārā,
jisane ise nihārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।

dhīraja detā hai sadā,
bhaktoṃ ko dina rāta,
aisā deva dūjā nahīṃ,
kare jo sabase bāta,
pala meṃ dīvānā,
kara detā hai,
jo ika bāra pukārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।
aisā hai hāre kā sahārā,
lagatā hai sabase hī pyārā,
jisane ise nihārā,
use ānā paड़egā,
khāṭū meṃ dubārā।

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरश्याम बाबा की आरतीमैं फिर से खाटू आ गयागजब मेरे खाटू वालेभीगी पलकों ने श्याम पुकारा हैरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतचलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैश्याम बाबा की आरतीखाटू श्याम चालीसामैं लाड़ला खाटू वालेश्री श्याम स्तुतिजय श्री श्याम बोलोतीन बाण के धारी

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version