ऐ मालिक तेरे बंदे हम – Aai Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi
“ऐ मालिक तेरे बंदे हम” 1957 की प्रसिद्ध फ़िल्म दो आँखें बारह हाथ का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है भरत व्यास ने। वसंत देसाई की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में वी शांताराम, संध्या शांताराम, उल्हास और बीएम व्यास ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ऐ मालिक तेरे बंदे हम के बोल हिंदी में (Aai Malik Tere Bande Hum lyrics in Hindi)–
“ऐ मालिक तेरे बंदे हम” लिरिक्स
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ये अँधेरा घना छा रहा तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रौशनी में जो दम
तू अमावास को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम …
जब जुल्मों का हो सामना तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करे हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम …
बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमे जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम..
दो आँखें बारह हाथ से जुड़े तथ्य
फिल्म | दो आँखें बारह हाथ |
वर्ष | 1957 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | भरत व्यास |
गीतकार | वसंत देसाई |
अभिनेता / अभिनेत्री | वी शांताराम, संध्या शांताराम, उल्हास, बीएम व्यास |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ऐ मालिक तेरे बंदे हम गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aai Malik Tere Bande Hum रोमन में-
Aai Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi
ai mālika tere bande hama
aise hoṃ hamāre karama
nekī para caleṃ aura badī se ṭaleṃ
tāki haṃsate hue nikale dama
ye a~dherā ghanā chā rahā terā iṃsāna ghabarā rahā
ho rahā bekhabara, kucha na ātā naja़ra
sukha kā sūraja chupā jā rahā
hai terī rauśanī meṃ jo dama
tū amāvāsa ko kara de pūnama
nekī para caleṃ aura badī se ṭaleṃ
tāki haṃsate hue nikale dama …
jaba julmoṃ kā ho sāmanā taba tū hī hameṃ thāmanā
vo burāī kare hama bhalāī bhareṃ
nahīṃ badale kī ho kāmanā
baḍha़ uṭhe pyāra kā hara kadama aura miṭe baira kā ye bharama
nekī para caleṃ aura badī se ṭaleṃ
tāki haṃsate hue nikale dama …
baḍa़ā kamaja़ora hai ādamī, abhī lākhoṃ haiṃ isameṃ kamī
para tū jo khaḍa़ā hai dayālū baḍa़ā
terī kirapā se dharatī thamī
diyā tūne hame jaba janama
tū hī jhelegā hama sabake ga़ma
nekī para caleṃ aura badī se ṭaleṃ
tāki haṃsate hue nikale dama..
Facts about the Film
Film | Do Ankhen Barah Haath |
Year | 1957 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Bharat Vyas |
Lyrics | Vasant Desai |
Actors | V. Shantaram, Sandhya Shantaram, Ulhas, B. M. Vyas |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान