कविता

ऐ मेरी जोहराजबीं – Aai Meri Zohra Jabeen Lyrics in Hindi

“ऐ मेरी जोहराजबीं” 1965 की प्रसिद्ध फ़िल्म वक्त का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मन्ना डे ने व संगीतबद्ध किया है रवी ने। साहिर लुधियानवी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुनील दत्त, बलराज साहनी, साधना शिवदासानी और राज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ऐ मेरी जोहराजबीं के बोल हिंदी में (Aai Meri Zohra Jabeen lyrics in Hindi)–

“ऐ मेरी जोहराजबीं” लिरिक्स

ऐ मेरी जोहराजबीं, तुझे मालूम नहीं
तू अभी तक है हसीं और मैं जवान
तुझ पे क़ुर्बान मेरी जान, मेरी जाँ

ये शोख़ियाँ, ये बाँकपन जो तुझ में है, कहीं नहीं
दिलों को जीतने का फ़न जो तुझ में है, कहीं नहीं
मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहां

तू मीठे बोल जान-ए-मन जो मुस्कुरा के बोल दे
तो धड़कनों में आज भी शराबी रंग घोल दे
ओ सनम मैं तेरा आशिक-ए-जाविदाँ

वक्त से जुड़े तथ्य

फिल्मवक्त
वर्ष1965
गायक / गायिकामन्ना डे
संगीतकाररवी
गीतकारसाहिर लुधियानवी
अभिनेता / अभिनेत्रीसुनील दत्त, बलराज साहनी, साधना शिवदासानी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ऐ मेरी जोहराजबीं गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aai Meri Zohra Jabeen रोमन में-

Aai Meri Zohra Jabeen Lyrics in Hindi

ai merī joharājabīṃ, tujhe mālūma nahīṃ
tū abhī taka hai hasīṃ aura maiṃ javāna
tujha pe क़urbāna merī jāna, merī jā~

ye śoख़iyā~, ye bā~kapana jo tujha meṃ hai, kahīṃ nahīṃ
diloṃ ko jītane kā pha़na jo tujha meṃ hai, kahīṃ nahīṃ
maiṃ terī ā~khoṃ meṃ pā gayā do jahāṃ

tū mīṭhe bola jāna-e-mana jo muskurā ke bola de
to dhaḍa़kanoṃ meṃ āja bhī śarābī raṃga ghola de
o sanama maiṃ terā āśika-e-jāvidā~

Facts about the Film

FilmWaqt
Year1965
SingerManna Dey
MusicRavi
LyricsSahir Ludhianvi
ActorsSunil Dutt, Balraj Sahni, Sadhana Shivdasani, Raaj Kumar

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँवो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआजा रे प्यार पुकारेआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version