कविता

आज की रात मेरे दिल की सलामी – Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Lyrics in Hindi

आज की रात मेरे दिल” 1967 की प्रसिद्ध फ़िल्म राम और श्याम का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है नौशाद ने। शकिल बदायुनी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में दिलीप कुमार, मुमताज़, वहीदा रहमान और प्राण ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले के बोल हिंदी में (Aaj Ki Raat Mere Dil Ki lyrics in Hindi)–

“आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले” लिरिक्स

ये रात जैसे दुल्हन बन गई है चिरागों से
करुंगा उजाला मैं दिल के दाग़ों से

आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रहे जाएगी परवाना चला जाएगा

तेरी महफ़िल तेरे जलवे हों मुबारक तुझको
तेरी उल्फ़त से नहीं आज भी इनकार मुझे
तेरा मय-खाना सलामत रहे ऐ जान-ए-वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले इक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जाएगा

मैने चाहा कि बता दूँ मैं हक़ीक़त अपनी
तूने लेकिन न मेरा राज़-ए-मुहब्बत समझा
मेरी उलझन मेरे हालात यहाँ तक पहुंचे
तेरी आँखों ने मेरे प्यार को नफ़रत समझा
अब तेरी राह से बेगाना चला जाएगा

तू मेरा साथ न दे राह-ए-मुहब्बत में सनम
चलते-चलते मैं किसी राह पे मुड़ जाऊंगा
कहकशां चांद सितारे तेरे चूमेंगे क़दम
तेरे रस्ते की मैं एक धूल हूँ उड़ जाऊंगा
साथ मेरे मेरा अफ़साना चला जाएगा

राम और श्याम से जुड़े तथ्य

फिल्मराम और श्याम
वर्ष1967
गायक / गायिकामोहम्मद रफी
संगीतकारनौशाद
गीतकारशकिल बदायुनी
अभिनेता / अभिनेत्रीदिलीप कुमार, मुमताज़, वहीदा रहमान,प्राण

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज की रात मेरे दिल गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Ki Raat Mere Dil Ki रोमन में-

Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Lyrics in Hindi

ye rāta jaise dulhana bana gaī hai cirāgoṃ se
karuṃgā ujālā maiṃ dila ke dāग़oṃ se

āja kī rāta mere, dila kī salāmī le le
dila kī salāmī le le
kala terī baज़ma se dīvānā calā jāegā
śammā rahe jāegī paravānā calā jāegā

terī mahaफ़ila tere jalave hoṃ mubāraka tujhako
terī ulफ़ta se nahīṃ āja bhī inakāra mujhe
terā maya-khānā salāmata rahe ai jāna-e-vaफ़ā
muskurākara tū ज़rā dekha le ika bāra mujhe
phira tere pyāra kā mastānā calā jāegā

maine cāhā ki batā dū~ maiṃ haक़īक़ta apanī
tūne lekina na merā rāज़-e-muhabbata samajhā
merī ulajhana mere hālāta yahā~ taka pahuṃce
terī ā~khoṃ ne mere pyāra ko naफ़rata samajhā
aba terī rāha se begānā calā jāegā

tū merā sātha na de rāha-e-muhabbata meṃ sanama
calate-calate maiṃ kisī rāha pe muड़ jāūṃgā
kahakaśāṃ cāṃda sitāre tere cūmeṃge क़dama
tere raste kī maiṃ eka dhūla hū~ uड़ jāūṃgā
sātha mere merā aफ़sānā calā jāegā

Facts about the Film

FilmRam Aur Shyam
Year1967
SingerMohammad Rafi 
MusicNaushad
LyricsShakeel Badayuni
ActorsDilip Kumar, Mumtaz, Waheeda Rehman, Pran

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजामेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैमेरा दिल ये पुकारे आजामेरा दिल ये पुकारे आजाचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version