आ जा पंछी अकेला है – Aaja Panchhi Akela Hai Lyrics in Hindi
“आ जा पंछी अकेला है” 1957 की प्रसिद्ध फ़िल्म नौ दो ग्यारह का गाना है। इसे सुरों से सजाया है आशा भोसले और मोहम्मद रफ़ी ने व संगीतबद्ध किया है सचिन देव बर्मन ने। मजरूह सुलतानपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में देव आनन्द, जीवन, मदन पुरी और शशिकला ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आ जा पंछी अकेला है के बोल हिंदी में (Aaja Panchhi Akela Hai lyrics in Hindi)–
“आ जा पंछी अकेला है” लिरिक्स
ओ आजा पंछी अकेला है
ओ सो जा निंदिया की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है
उड़ गई नींद यहां मेरे नैन से
बस करो यूं ही पड़े रहो चैन से
लागे रे डर मोहे लागे रे
ओ ये क्या डरने की बेला है
आजा पंछी अकेला है…
ओहो कितनी घुटी सी है ये फ़िज़ा
आहा कितनी सुहानी है ये हवा
मर गये हम, निकला दम, मर गये हम
ओ मौसम कितना अलबेला है
आजा पंछी अकेला है…
बिन तेरे कैसी अंधेरी ये रात है
दिल मेरा धड़कन मेरी तेरे साथ है
तन्हां है फिर भी दिल तन्हां है
ओ लागा सपनों का मेला है
आजा पंछी अकेला है…
नौ दो ग्यारह से जुड़े तथ्य
फिल्म | नौ दो ग्यारह |
वर्ष | 1957 |
गायक / गायिका | आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी |
संगीतकार | सचिन देव बर्मन |
गीतकार | मजरूह सुलतानपुरी |
अभिनेता / अभिनेत्री | देव आनन्द, जीवन, मदन पुरी, शशिकला |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आ जा पंछी अकेला है गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaja Panchhi Akela Hai रोमन में-
Aaja Panchhi Akela Hai Lyrics in Hindi
o ājā paṃchī akelā hai
o so jā niṃdiyā kī belā hai
o ājā paṃchī akelā hai
uड़ gaī nīṃda yahāṃ mere naina se
basa karo yūṃ hī paड़e raho caina se
lāge re ḍara mohe lāge re
o ye kyā ḍarane kī belā hai
ājā paṃchī akelā hai…
oho kitanī ghuṭī sī hai ye फ़iज़ā
āhā kitanī suhānī hai ye havā
mara gaye hama, nikalā dama, mara gaye hama
o mausama kitanā alabelā hai
ājā paṃchī akelā hai…
bina tere kaisī aṃdherī ye rāta hai
dila merā dhaड़kana merī tere sātha hai
tanhāṃ hai phira bhī dila tanhāṃ hai
o lāgā sapanoṃ kā melā hai
ājā paṃchī akelā hai…
Facts about the Film
Film | Nau Do Gyarah |
Year | 1957 |
Singer | Asha Bhosle, Mohammad Rafi |
Music | Sachin Dev Burman |
Lyrics | Majrooh Sultanpuri |
Actors | Dev Anand, Jeevan, Madan Puri, Shashi Kala |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान