आजा रे आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा – Aaja Re Aaja Re O Mere Dilbar Lyrics in Hindi
“आजा रे” 1979 की प्रसिद्ध फ़िल्म नूरी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और नितीन मुकेश ने व संगीतबद्ध किया है खय्याम ने। जां निसार अख्तर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में फ़ारुक शेख़, पूनम ढिल्लों, मनमोहन कृष्ण और इफ़्तिख़ार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Aaja Re Aaja Re O Mere Dilbar lyrics in Hindi)–
“आजा रे” लिरिक्स
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
दिल की प्यास बुझा जा रे
ओ नूरी नूरी
उजला उजला नर्म सवेरा
रूह में मेरी झांके
प्यार से पूछे कौन बसा है
तेरे दिल में आ के
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
तू ही आके बता जा रे
दर्द जगाये मीठा मीठा
अरमां जागे जागे
प्यार की प्यासी मैं दीवानी
कुछ ना सोचूँ आगे
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिर से आस बंधा जा रे
शाम सुहानी महकी महकी
खुशबू तेरी लाये
पास कहीं जब कलियाँ चटके
मैं जानू तू आये
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
मुझमें आन समा जा रे
दूर नहीं मैं तुझसे साथी
मैं तो सदा से तेरी
एक नज़र जब तुझको देखूं
जागे किस्मत मेरी
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिर से आस बंधा जा रे
आजा रे आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
दिल की प्यास बुझा जा रे
ओ ओ ओ आजा रें
ओ ओ….नूरी नूरी
नूरी से जुड़े तथ्य
फिल्म | नूरी |
वर्ष | 1979 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर, नितीन मुकेश |
संगीतकार | खय्याम |
गीतकार | जां निसार अख्तर |
अभिनेता / अभिनेत्री | फ़ारुक शेख़, पूनम ढिल्लों, मनमोहन कृष्ण, इफ़्तिख़ार |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaja Re Aaja Re O Mere Dilbar रोमन में-
Aaja Re Aaja Re O Mere Dilbar Lyrics in Hindi
ājā re, ājā re o mere dilabara ājā
dila kī pyāsa bujhā jā re
o nūrī nūrī
ujalā ujalā narma saverā
rūha meṃ merī jhāṃke
pyāra se pūche kauna basā hai
tere dila meṃ ā ke
ājā re, ājā re o mere dilabara ājā
tū hī āke batā jā re
darda jagāye mīṭhā mīṭhā
aramāṃ jāge jāge
pyāra kī pyāsī maiṃ dīvānī
kucha nā socū~ āge
ājā re, ājā re o mere dilabara ājā
phira se āsa baṃdhā jā re
śāma suhānī mahakī mahakī
khuśabū terī lāye
pāsa kahīṃ jaba kaliyā~ caṭake
maiṃ jānū tū āye
ājā re, ājā re o mere dilabara ājā
mujhameṃ āna samā jā re
dūra nahīṃ maiṃ tujhase sāthī
maiṃ to sadā se terī
eka naja़ra jaba tujhako dekhūṃ
jāge kismata merī
ājā re, ājā re o mere dilabara ājā
phira se āsa baṃdhā jā re
ājā re ājā re o mere dilabara ājā
dila kī pyāsa bujhā jā re
o o o ājā re
o o….nūrī nūrī
Facts about the Film
Film | Noorie |
Year | 1979 |
Singer | Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh |
Music | Khayyam |
Lyrics | Ja Nisaar Akhtar |
Actors | Farooq Sheikh, Poonam Dhillon, Manmohan Krishna, Iftekhar |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान