तुझको पुकारे मेरा प्यार – AajaTujhko Pukare Mera Pyaar Lyrics in Hindi
“तुझको पुकारे मेरा प्यार” 1968 की प्रसिद्ध फ़िल्म नीलकमल का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है रवी ने। साहिर लुधियानवी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में राजकुमार, मनोज कुमार, वहीदा रहमान और बलराज साहनी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तुझको पुकारे मेरा प्यार के बोल हिंदी में (AajaTujhko Pukare Mera Pyaar lyrics in Hindi)–
“तुझको पुकारे मेरा प्यार” लिरिक्स
आ जा आ जा आ जा
तुझको पुकारे मेरा प्यार
आजा, मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
आखिरी पल है आखिरी आँहें तुझे ढूँढ रही हैं
डूबती सांसें बुझती निगाहें तुझे ढूँढ रही हैं
सामने आजा एक बार
आजा, मैं तो मिटा हूँ …
दोनो जहाँ की भेंट चढ़ा दी मैने राह में तेरी
अपने बदन की खाक़ मिला दी मैने आह में तेरी
अब तो चली आ इस पार
आजा मैं तो मिटा हूँ …
इतने युगों तक इतने दुखों को कोई सह ना सकेगा
तेरी क़सम मुझे तू है किसीकी कोई कह ना सकेगा
मुझसे है तेरा इक़रार
आजा, मैं तो मिटा हूँ …
नीलकमल से जुड़े तथ्य
फिल्म | नीलकमल |
वर्ष | 1968 |
गायक / गायिका | मोहम्मद रफी |
संगीतकार | रवी |
गीतकार | साहिर लुधियानवी |
अभिनेता / अभिनेत्री | राजकुमार, मनोज कुमार, वहीदा रहमान, बलराज साहनी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तुझको पुकारे मेरा प्यार गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें AajaTujhko Pukare Mera Pyaar रोमन में-
AajaTujhko Pukare Mera Pyaar Lyrics in Hindi
ā jā ā jā ā jā
tujhako pukāre merā pyāra
ājā, maiṃ to miṭā hū~ terī cāha meṃ
tujhako pukāre merā pyāra
ākhirī pala hai ākhirī ā~heṃ tujhe ḍhū~ḍha rahī haiṃ
ḍūbatī sāṃseṃ bujhatī nigāheṃ tujhe ḍhū~ḍha rahī haiṃ
sāmane ājā eka bāra
ājā, maiṃ to miṭā hū~ …
dono jahā~ kī bheṃṭa caढ़ā dī maine rāha meṃ terī
apane badana kī khāक़ milā dī maine āha meṃ terī
aba to calī ā isa pāra
ājā maiṃ to miṭā hū~ …
itane yugoṃ taka itane dukhoṃ ko koī saha nā sakegā
terī क़sama mujhe tū hai kisīkī koī kaha nā sakegā
mujhase hai terā iक़rāra
ājā, maiṃ to miṭā hū~ …
Facts about the Film
Film | Neelkamal |
Year | 1968 |
Singer | Mohammad Rafi |
Music | Ravi |
Lyrics | Sahir Ludhianvi |
Actors | Raaj Kumar, Manoj Kumar, Waheeda Rehman, Balraj Sahni |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान