आवाज देके हमें तुम बुलाओ – Aawaz Deke Hame Tum Bulao Lyrics In Hindi
“आवाज देके हमें तुम बुलाओ” 1962 की प्रसिद्ध फ़िल्म प्रोफेसर का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है शंकर जयकिशन ने। हसरत जयपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शम्मी कपूर, प्रवीण चौधरी, ललिता पवार और कल्पना मोहन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आवाज देके हमें तुम बुलाओ के बोल हिंदी में (Aawaz Deke Hame Tum Bulao lyrics in Hindi)–
“आवाज देके हमें तुम बुलाओ” लिरिक्स
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
अभी तो मेरी ज़िंदगी है परेशां
कहीं मर के हो खाक भी न परेशां
दिये की तरह से न हमको जलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
मैं सांसों के हर तार में छुप रहा हूँ
मैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँ
ज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
ना होंगे अगर हम तो रोते रहोगे
सदा दिल का दामन भिगोते रहोगे
जो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
प्रोफेसर से जुड़े तथ्य
फिल्म | प्रोफेसर |
वर्ष | 1962 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी |
संगीतकार | शंकर जयकिशन |
गीतकार | हसरत जयपुरी |
अभिनेता / अभिनेत्री | शम्मी कपूर, प्रवीण चौधरी, ललिता पवार, कल्पना मोहन |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aawaz Deke Hame Tum Bulao रोमन में-
Aawaz Deke Hame Tum Bulao Lyrics in Hindi
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
अभी तो मेरी ज़िंदगी है परेशां
कहीं मर के हो खाक भी न परेशां
दिये की तरह से न हमको जलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
मैं सांसों के हर तार में छुप रहा हूँ
मैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँ
ज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
ना होंगे अगर हम तो रोते रहोगे
सदा दिल का दामन भिगोते रहोगे
जो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
Facts about the Film
Film | Professor |
Year | 1962 |
Singer | Lata Mangeshkar, Mohammad Rafi |
Music | Shankar Jaikishan |
Lyrics | Hasrat Jaipuri |
Actors | Shammi Kapoor, Parveen Choudhary, Lalita Pawar, Kalpana Mohan |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे