कविता

और हो – Aur Ho Lyrics in Hindi

“और हो” 2011 की प्रसिद्ध फ़िल्म रॉकस्टार का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहित चौहान ने व संगीतबद्ध किया है ए.आर.रहमान ने। इरशाद कामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणबीर कपूर, नरगिस फाखरी, शम्मी कपूर और पीयूष मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Aur Ho Lyrics)–

“और हो” लिरिक्स

मेरी बेबसी का बयान है,
बस चल रहा ना इस घड़ी
मेरी बेबसी का बयान है,
बस चल रहा ना इस घड़ी
रस हसरत का निचोड़ दूँ
कस बाहों में आ तोड़ दूँ
चाहूँ क्या जानू ना

छीन लून, छोड़ दूँ
इस लम्हें क्या कर जाऊं
इस लम्हें क्या कर जाऊं
इस लम्हें को कर दूँ मैं जो मुझे चैन मिले, आराम मिले
और हो, और हो, सांस का शोर हो, आंच की ओर बंधे
और हो, और हो, सांस का शोर हो, ताप की ओर चढ़े
और हो, और हो और मिले हम मोर भी जल जाये
तुझे पेहली बार मैं मिलता हूँ हर दफा
मेरी बेबसी का बयान है

तुझे मांग लून या मोड़ दूँ
इस लम्हें क्या कर जाऊं
इस लम्हें को कर दूँ मैं जो मुझे चैन मिले, आराम मिले

और हो, और हो, सांस का शोर हो, आंच की ओर बंधे
और हो, और हो, सांस का शोर हो, ताप की ओर चढ़े
और हो, और हो और मिले हम मोर भी जल जाये

(ले ले ले…
जिया जिया, पिया पिया, हे…)

मैं हसरत में एक उलझी डोर हुआ सुलझा दे हो हो
मैं दस्तक हूँ तू बंध किवाड़ों सा खुल जा रे हो
ओ बेबसी मन में बसी आ जीते जीते जी ले सपना

और हो, और हो, सांस का शोर हो, आंच की ओर बंधे
और हो, और हो, सांस का शोर हो, ताप की ओर चढ़े
और हो, और हो और मिले हम मोर भी जल जाये

रुके से ना रुके ये ना थके
आंधी सी जो चले, इन साँसों की
पता भी ना चले, कहाँ पे क्या जले
है डर से, तन मन को सिहरन से
हसरत की, सुलगन से
भड़के और शोला, शोला ये जले, बुझे धुंआ धुआं ओ
धुआं धुआं लगे मुझे, धुंआ धुआं ओ

मेरी बेबसी का बयान है
मेरी बेबसी का बयान है
मेरी बेबसी का बयान है

रॉकस्टार से जुड़े तथ्य

फिल्मरॉकस्टार
वर्ष2011
गायक / गायिकामोहित चौहान
संगीतकारए.आर.रहमान
गीतकारइरशाद कामिल
अभिनेता / अभिनेत्रीरणबीर कपूर, नरगिस फाखरी, शम्मी कपूर, पीयूष मिश्रा

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aur Ho रोमन में-

Aur Ho Lyrics in Hindi

merī bebasī kā bayāna hai,
basa cala rahā nā isa ghaḍa़ī
merī bebasī kā bayāna hai,
basa cala rahā nā isa ghaḍa़ī
rasa hasarata kā nicoड़ dū~
kasa bāhoṃ meṃ ā toड़ dū~
cāhū~ kyā jānū nā

chīna lūna, choड़ dū~
isa lamheṃ kyā kara jāūṃ
isa lamheṃ kyā kara jāūṃ
isa lamheṃ ko kara dū~ maiṃ jo mujhe caina mile, ārāma mile
aura ho, aura ho, sāṃsa kā śora ho, āṃca kī ora baṃdhe
aura ho, aura ho, sāṃsa kā śora ho, tāpa kī ora caढ़e
aura ho, aura ho aura mile hama mora bhī jala jāye
tujhe pehalī bāra maiṃ milatā hū~ hara daphā
merī bebasī kā bayāna hai

tujhe māṃga lūna yā moड़ dū~
isa lamheṃ kyā kara jāūṃ
isa lamheṃ ko kara dū~ maiṃ jo mujhe caina mile, ārāma mile

aura ho, aura ho, sāṃsa kā śora ho, āṃca kī ora baṃdhe
aura ho, aura ho, sāṃsa kā śora ho, tāpa kī ora caढ़e
aura ho, aura ho aura mile hama mora bhī jala jāye

(le le le…
jiyā jiyā, piyā piyā, he…)

maiṃ hasarata meṃ eka ulajhī ḍora huā sulajhā de ho ho
maiṃ dastaka hū~ tū baṃdha kivāड़oṃ sā khula jā re ho
o bebasī mana meṃ basī ā jīte jīte jī le sapanā

aura ho, aura ho, sāṃsa kā śora ho, āṃca kī ora baṃdhe
aura ho, aura ho, sāṃsa kā śora ho, tāpa kī ora caढ़e
aura ho, aura ho aura mile hama mora bhī jala jāye

ruke se nā ruke ye nā thake
āṃdhī sī jo cale, ina sā~soṃ kī
patā bhī nā cale, kahā~ pe kyā jale
hai ḍara se, tana mana ko siharana se
hasarata kī, sulagana se
bhaड़ke aura śolā, śolā ye jale, bujhe dhuṃā dhuāṃ o
dhuāṃ dhuāṃ lage mujhe, dhuṃā dhuāṃ o

merī bebasī kā bayāna hai
merī bebasī kā bayāna hai
merī bebasī kā bayāna hai

Facts about the Film

FilmRockstar
Year2011
SingerMohit Chauhan
MusicA.R. Rahman
LyricsIrshad Kamil
ActorsRanbir Kapoor, Nargis Fakhri, Shammi Kapoor, Piyush Mishra

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version