धर्म

बजाओ राधा नाम की ताली – भजन

“बजाओ राधा नाम की ताली” बहुत ही मधुर भजन है। श्री राधा रानी को जो भी भक्त निश्छल हृदय से याद करता है उसके हृदय में प्रेम और भक्ति की धारा स्वयमेव फूट पड़ती है। राधा जी के नामों का स्मरण व उनके गुणों का संकीर्तन इस कलियुग के ताप से रक्षा करने वाला है। इस भजन के बोल बहुत ही सुंदर हैं और चित्त में भगवान श्री कृष्ण की प्रिया राधाजी के प्रति अगाध श्रद्धा उत्पन्न करने वाले हैं। राधा चालीसा और राधा जी की आरती की ही तरह इस भजन का प्रत्येक शब्द भी रसपूर्ण है और उर को आनन्द से परिपूर्ण करने में सक्षम है। पढ़ें यह अद्भुत भजन और प्रेम-सरिता में निमज्जित हो जाएँ।

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।

सृष्टि का आधार हैं राधा, करुणामयी सरकार हैं राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर, उसने भक्ति पा ली।
बजाओ राधा नाम की ताली॥

प्रेम सुधा बरसाने वाली, करुणा-रस छलकाने वाली,
तन-मन शीतल कर जीवन में, भर देगी ख़ुशहाली।
बजाओ राधा नाम की ताली॥

कृपा-दृष्टि जिसपर कर देती, जीवन में ख़ुशियाँ भर देती,
वन-उपवन फूल खिले और महके डाली-डाली।
बजाओ राधा नाम की ताली॥

और कोई फिर चाह करे क्यूँ, दुनिया की परवाह करे क्यूँ,
साँवरिया की स्वामिनी जब है “दास” तेरी रखवाली।
बजाओ राधा नाम की ताली॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर “बजाओ राधा नाम की ताली” मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Bajao Radha Naam Ki Tali

saba ke saṃkaṭa dūra karegī, yaha barasāne vālī,
bajāo rādhā nāma kī tālī।

sṛṣṭi kā ādhāra haiṃ rādhā, karuṇāmayī sarakāra haiṃ rādhā,
rādhā nāma hai jisa rasanā para, usane bhakti pā lī।
bajāo rādhā nāma kī tālī॥

prema sudhā barasāne vālī, karuṇā-rasa chalakāne vālī,
tana-mana śītala kara jīvana meṃ, bhara degī ख़uśahālī।
bajāo rādhā nāma kī tālī॥

kṛpā-dṛṣṭi jisapara kara detī, jīvana meṃ ख़uśiyā~ bhara detī,
vana-upavana phūla khile aura mahake ḍālī-ḍālī।
bajāo rādhā nāma kī tālī॥

aura koī phira cāha kare kyū~, duniyā kī paravāha kare kyū~,
sā~variyā kī svāminī jaba hai “dāsa” terī rakhavālī।
bajāo rādhā nāma kī tālī॥

यह भी पढ़ें

राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्रप्रेम मंदिर, वृंदावनबालकृष्ण की आरतीसंतान गोपाल स्तोत्रजन्माष्टमी पूजा और विधिलड्डू गोपाल की आरतीगिरिराज की आरतीगोपाल चालीसाकृष्ण चालीसाराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारीश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्यामबजाओ राधा नाम की तालीअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दोश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाएछोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वालगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोमेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैमेरे बांके बिहारी लालओ कान्हा अब तो मुरली कीभर दे रे श्याम झोली भरदेमैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैयाकन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगेश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीकृष्ण है विस्तार यदि तोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदासजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैंलल्ला की सुन के मैं आईनंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल कीमेरे कान्हाराधे किशोरी दया करोकृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version