बुल्लेया – Bulleya Lyrics in Hindi
“बुल्लेया” 2016 की प्रसिद्ध फ़िल्म सुल्तान का गाना है। इसे सुरों से सजाया है विशाल ददलानी और बादशाह, शाल्मली खोलगाड़े और इशिता ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। इरशाद कामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा और अमित साध ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बुल्लेया के बोल हिंदी में (Bulleya Song Lyrics)–
“बुल्लेया” लिरिक्स
कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है
दम दम, दम दम तू मेरा
दम दम, दम दम मेरा हर
तू बात करे या ना मुझसे
चाहे आँखों का पैग़ाम ना ले
पर ये मत कहना, अरे ओ पगले
मुझे देख ना तू, मेरा नाम ना ले
तुझसे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं
बुल्लेशाह सौदाई
मैं भी नाचूँ
मैं भी नाचूँ मनाऊँ सोणे यार को
चलूँ मैं तेरी राह बुलेया
मैं भी नाचूँ रिझाऊँ सोणे यार को
करूँ न परवाह बुलेया
मेरा महरम तू, मरहम तू
मेरा हमदम हर दम तू….
माना अपना इश्क़ अधूरा
दिल ना इसपे शर्मिंदा है
पूरा हो के खत्म हुआ सब
जो है आधा वो ही ज़िंदा है
हो बैठी रहती है उम्मीदें
तेरे घर की दहलीज़ों पे
जिसकी न परवाज़ खत्म हो
दिल ये मेरा वही परिंदा है
बख्शे तू जो प्यार से मुझको
तो हो मेरी रिहाई
तू बोले तो…
तू याद करे या ना मुझको
मेरे जीने में अंदाज़ तेरा
सर आँखों पर हैं तेरी नाराज़ी
मेरी हार में है कोई राज़ तेरा
शायद मेरी जान का सदका
माँगे तेरी जुदाई
तू बोले तो…
कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है
सुल्तान से जुड़े तथ्य
फिल्म | सुल्तान |
वर्ष | 2016 |
गायक / गायिका | पापोन |
संगीतकार | विशाल शेखर |
गीतकार | इरशाद कामिल |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा, अमित साध |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बुल्लेया गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें बुल्लेया (Bulleya Lyrics) रोमन में-
Bulleya Lyrics in Hindi
kucha riśtoṃ kā namaka hī dūrī hotā hai
nā milanā bhī bahuta ज़rūrī hotā hai
dama dama, dama dama tū merā
dama dama, dama dama merā hara
tū bāta kare yā nā mujhase
cāhe ā~khoṃ kā paiग़āma nā le
para ye mata kahanā, are o pagale
mujhe dekha nā tū, merā nāma nā le
tujhase merā dīna dharama hai
mujhase terī khudāī
tū bole to bana jāū~ maiṃ
bulleśāha saudāī
maiṃ bhī nācū~
maiṃ bhī nācū~ manāū~ soṇe yāra ko
calū~ maiṃ terī rāha buleyā
maiṃ bhī nācū~ rijhāū~ soṇe yāra ko
karū~ na paravāha buleyā
merā maharama tū, marahama tū
merā hamadama hara dama tū….
mānā apanā iśक़ adhūrā
dila nā isape śarmiṃdā hai
pūrā ho ke khatma huā saba
jo hai ādhā vo hī ज़iṃdā hai
ho baiṭhī rahatī hai ummīdeṃ
tere ghara kī dahalīज़oṃ pe
jisakī na paravāज़ khatma ho
dila ye merā vahī pariṃdā hai
bakhśe tū jo pyāra se mujhako
to ho merī rihāī
tū bole to…
tū yāda kare yā nā mujhako
mere jīne meṃ aṃdāज़ terā
sara ā~khoṃ para haiṃ terī nārāज़ī
merī hāra meṃ hai koī rāज़ terā
śāyada merī jāna kā sadakā
mā~ge terī judāī
tū bole to…
kucha riśtoṃ kā namaka hī dūrī hotā hai
nā milanā bhī bahuta ज़rūrī hotā hai
Facts about the Song
Film | Sultan |
Year | 2016 |
Singer | Papon |
Music | Vishal Shekhar |
Lyrics | Irshad Kamil |
Actors | Salman Khan, Anushka Sharma, Randeep Hooda, Amit Sadh |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को