कविता

करैक्टर ढीला – Character Dheela Lyrics in Hindi

“करैक्टर ढीला” 2011 की प्रसिद्ध फ़िल्म रेडी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है नीरज श्रीधर और अमृता काक ने व संगीतबद्ध किया है प्रीतम चक्रबोर्ती ने। अमिताभ भट्टाचार्य की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, असिन, निकितिन धीर और परेश रावल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें करैक्टर ढीला के बोल हिंदी में (Character Dheela lyrics in Hindi)–

“करैक्टर ढीला” लिरिक्स

कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सब से नशीला है
जिसे देखो यहाँ वह हुस्न की बारिश में गीला है
इश्क के नाम पे करते सभी अब रास लीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
हो ! मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है

लड़को का नशा प्यारे नशा सब से नशीला है
जिसे देखो यहाँ वह हुस्न की बारिश में गीला है
इश्क के नाम पे करते सभी अब रास लीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
हो ! मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है

लाइक इट लाइक इट…

है सिंपल सा यह फार्मूला
है लव का फंदा खोखला
मुझे बस प्यास तू ही दे
कूल कूल कूल रहता है

किसी का हाथ थाम के
हृदय क्यूँ बाद नाम के
ई लव यू फॉरएवर कोई
फूल फूल फूल कहता है

इसे पीने से है मतलब
जो युवन सन्तरीला है
फरक पड़ता है क्या बाहों में
मुन्नी है या शीला है

इश्क के नाम पे करते सभी अब रास लीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
हो ! मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है

यह चर्चा फेसबुक पे है
मज़ा बस एक लुक पे है
हसीं चिहरे का कौन
देदार बार बार बार करता है

जो दिल का फोटोफ्रामे हो
वहां फोटो भी शामे हो
कैलेंडर की तरह उसे
रोज रोज रोज रोज चेंज करता है

कमर पतली हो जितनी भी
मज़ा उतना नसीला है
चलेगा जो भी है आँखों का रंग
काला या नीला है

इश्क के नाम पे करते सभी अब रास लीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
हो ! मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है

कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सब से नशीला है
जिसे देखो यहाँ वह हुस्न की बारिश में गीला है
इश्क के नाम पे करते सभी अब रास लीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है

हो !
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है
मैं करून तोह साला करैक्टर ढीला है

रेडी से जुड़े तथ्य

फिल्मरेडी
वर्ष2011
गायक / गायिकानीरज श्रीधर, अमृता काक
संगीतकारप्रीतम चक्रबोर्ती
गीतकारअमिताभ भट्टाचार्य
अभिनेता / अभिनेत्रीसलमान खान, असिन, निकितिन धीर, परेश रावल

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम करैक्टर ढीला गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Character Dheela रोमन में-

Character Dheela Lyrics in Hindi

kuड़iyoṃ kā naśā pyāre naśā saba se naśīlā hai
jise dekho yahā~ vaha husna kī bāriśa meṃ gīlā hai
iśka ke nāma pe karate sabhī aba rāsa līlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
ho ! maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai

laड़ko kā naśā pyāre naśā saba se naśīlā hai
jise dekho yahā~ vaha husna kī bāriśa meṃ gīlā hai
iśka ke nāma pe karate sabhī aba rāsa līlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
ho ! maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai

lāika iṭa lāika iṭa…

hai siṃpala sā yaha phārmūlā
hai lava kā phaṃdā khokhalā
mujhe basa pyāsa tū hī de
kūla kūla kūla rahatā hai

kisī kā hātha thāma ke
hṛdaya kyū~ bāda nāma ke
ī lava yū phaॉraevara koī
phūla phūla phūla kahatā hai

ise pīne se hai matalaba
jo yuvana santarīlā hai
pharaka paड़tā hai kyā bāhoṃ meṃ
munnī hai yā śīlā hai

iśka ke nāma pe karate sabhī aba rāsa līlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
ho ! maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai

yaha carcā phesabuka pe hai
maज़ā basa eka luka pe hai
hasīṃ cihare kā kauna
dedāra bāra bāra bāra karatā hai

jo dila kā phoṭophrāme ho
vahāṃ phoṭo bhī śāme ho
kaileṃḍara kī taraha use
roja roja roja roja ceṃja karatā hai

kamara patalī ho jitanī bhī
maज़ā utanā nasīlā hai
calegā jo bhī hai ā~khoṃ kā raṃga
kālā yā nīlā hai

iśka ke nāma pe karate sabhī aba rāsa līlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
ho ! maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai

kuड़iyoṃ kā naśā pyāre naśā saba se naśīlā hai
jise dekho yahā~ vaha husna kī bāriśa meṃ gīlā hai
iśka ke nāma pe karate sabhī aba rāsa līlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai

ho !
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai
maiṃ karūna toha sālā karaikṭara ḍhīlā hai

Facts about the Song

FilmReady
Year2011
SingerNeeraj Shridhar, Amrita Kak
MusicPritam Chakraborty
LyricsAmitabh Bhattacharya
ActorsSalman Khan, Asin, Nikitin Dheerg, Paresh Rawal

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

One thought on “करैक्टर ढीला – Character Dheela Lyrics in Hindi

  • Rahimin

    Character Dheela hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version