दिल ये मेरा तेरे दिल से जा मिला है – Dil Ye Mera Tere Dil Se
“दिल ये मेरा तेरे दिल से जा मिला है” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। अमानत अली, यशल शाहिद और जहीर अब्बास की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं नावेद नशाद व लिखा है कमर नशाद ने।
तस्वीर मन मैं बस यार की
तस्वी पढी तेरे प्यार की
दिल ये मेरा तेरे
दिल से जा मिला है
रब से जिसको मंगा
तू वो सिला है
तकदीर जबसे
तुझसे जुडी है
जाम-ए-मोहब्बत
ज़ह-ए-आशिकी है
पुचो ना पुचो ना
पुचो ना
हम सताए हुए हैं
सत्ये हुए हैं
सत्ये हुए हैं
ये इश्क तुम न करना
ये रोग रोग ही लगाये
दफन खुद करे हैं
फिर सोख भी माने
ये इश्क तुम न करना
ये रोग ही लगाये
दफन खुद करे हैं
फिर सोख भी माने
फिर सोख भी माने
आशिकों के दिल मैं
ये आस भी लगाये
फिर आस को बुझाके
ये आग भी लगाये
फिर आस को बुझाके
ये आग भी लगाये
कोई तो हो मेरा अपना
कोई तो सहारा हो
गम मेरे थेहर तो
जाए कोई किनारा हो
थे ऐसी दिल पे लागी
क्या गुनाह हमारा था
मांगते है ये खुदा से
प्यार न डबरा हो
प्यार न डबरा हो
तकदीर जबसे
तुझसे जुडी है
जाम-ए-मोहब्बत
ज़ह-ए-आशिकी है
पुचो ना पुचो ना
पुचो ना
हम सताए हुए हैं
सत्ये हुए हैं
सत्ये हुए हैं
ये इश्क तुम न करना
ये रौक ही लगाये
दफन खुद करे हैं
फिर सोख भी माने
ये इश्क तुम न करना
ये रौक ही लगाये
दफन खुद करे हैं
फिर सोख भी माने
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Dil Ye Mera Tere Dil Se रोमन में-
Read Dil Ye Mera Tere Dil Se Lyrics
tasvīra mana maiṃ basa yāra kī
tasvī paḍhī tere pyāra kī
dila ye merā tere
dila se jā milā hai
raba se jisako maṃgā
tū vo silā hai
takadīra jabase
tujhase juḍī hai
jāma-e-mohabbata
ja़ha-e-āśikī hai
puco nā puco nā
puco nā
hama satāe hue haiṃ
satye hue haiṃ
satye hue haiṃ
ye iśka tuma na karanā
ye roga roga hī lagāye
daphana khuda kare haiṃ
phira sokha bhī māne
ye iśka tuma na karanā
ye roga hī lagāye
daphana khuda kare haiṃ
phira sokha bhī māne
phira sokha bhī māne
āśikoṃ ke dila maiṃ
ye āsa bhī lagāye
phira āsa ko bujhāke
ye āga bhī lagāye
phira āsa ko bujhāke
ye āga bhī lagāye
koī to ho merā apanā
koī to sahārā ho
gama mere thehara to
jāe koī kinārā ho
the aisī dila pe lāgī
kyā gunāha hamārā thā
māṃgate hai ye khudā se
pyāra na ḍabarā ho
pyāra na ḍabarā ho
takadīra jabase
tujhase juḍī hai
jāma-e-mohabbata
ja़ha-e-āśikī hai
puco nā puco nā
puco nā
hama satāe hue haiṃ
satye hue haiṃ
satye hue haiṃ
ye iśka tuma na karanā
ye rauka hī lagāye
daphana khuda kare haiṃ
phira sokha bhī māne
ye iśka tuma na karanā
ye rauka hī lagāye
daphana khuda kare haiṃ
phira sokha bhī māne
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को