धर्म

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं – Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hain Lyrics

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये ।
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा ।
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है ।
जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ।
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में ।
‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में ।
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही ।

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ।

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें भजन रोमन में-

Read Duniya Rachne Wale Lyrics

duniyā racane vāle ko bhagavāna kahate haiṃ,
aura saṃkaṭa harane vāle ko hanumāna kahate haiṃ ।

ho jāte hai jisake apane parāye,
hanumāna usako kaṃṭha lagāye ।
jaba rūṭha jāye saṃsāra sārā,
bajaraṃgabalī taba dete sahārā ।
apane bhakto kā bajaraṃgī māna karate hai,
saṃkaṭa harane vāle ko hanumāna kahate haiṃ ॥

duniyā meṃ kāma koī aisā nahīṃ hai,
hanumāna ke jo basa meṃ nahīṃ hai ।
jo cīja māṃgo, pala meṃ milegī,
jholī ye khālī khuśiyoṃ se bharegī ।
sacce mana se jo bhī inakā dhyāna karate haiṃ,
saṃkaṭa harane vāle ko hanumāna kahate haiṃ ॥

kaṭa jāye saṃkaṭa inakī śaraṇa meṃ,
baiṭha ke dekho bajaraṃga ke caraṇa meṃ ।
‘lakhkhā’ kī bātoṃ ko jhūṭha mata māno,
phira nā phaṃsoge jīvana maraṇa meṃ ।
inake sīne meṃ haradama siyā rāma rahate hai,
saṃkaṭa harane vāle ko hanumāna kahate haiṃ ॥

aura devatā citta nā dharahī,
hanumaṃta se sarva sukha karahī ।

saṃkaṭa kaṭe miṭe saba pīrā,
jo sumirai hanumata bala bīrā ।

duniyā racane vāle ko bhagavāna kahate haiṃ

यह भी पढ़ें

हनुमान वडवानल स्तोत्रआज मंगलवार हैहनुमत पंचरत्न स्तोत्रहनुमान साठिकाहनुमान बाहुकहे दुख भंजन मारुति नंदनमंगल प्रदोष व्रत कथामंगलवार व्रत कथामारुती स्तोत्र भीमरूपी महारुद्राबाला जी चालीसाबालाजी की आरतीहनुमत पंचरत्न स्तोत्रराम न मिलेंगे हनुमान के बिनहनुमान अष्टकहनुमान अमृतवाणीअंजनी माता की आरतीमारुती स्तोत्रत्रिमूर्तिधाम हनुमान जी की आरतीहनुमान चालीसाअब दया करो बजंगबलीराम न मिलेंगे हनुमान के बिनादुनिया चले ना श्री रामहनुमान द्वादश नाम स्तोत्रहनुमत स्तवनवानर गीताआसमान को छूकर देखामंगल मूर्ति मारुति नंदनसुंदरकांड की आरती

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version