कविता

एक तेरा साथ – Ek Tera Saath Humko Lyrics in Hindi

“एक तेरा साथ हमको” 1969 की प्रसिद्ध फ़िल्म वापस का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और  मोहम्मद रफ़ी ने व संगीतबद्ध किया है  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। मजरूह सुलतानपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शेखर पुरोहित, प्रवीन पॉल, अलका और लीला मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें एक तेरा साथ के बोल हिंदी में (Ek Tera Saath Humko lyrics in Hindi)–

“एक तेरा साथ हमको” लिरिक्स

एक तेरा साथ हम को दो जहां से प्यारा है
तू है तो हर सहारा है
ना मिले संसार, तेरा प्यार तो हमारा है
तू है तो हर सहारा है

हम अकेले है, शहनाईयाँ चूप हैं, तो कंगना बोलता है
तू जो चलती है, छोटे से आँगन में, चमन सा डोलता है
आज घर हमने, मिलन के रंग से संवारा है
तू है तो हर सहारा है

देख आँचल में कई चाँदनी रुत के नज़ारे भर गये हैं
नैन से तेरे इस माँग में जैसे सितारें भर गये हैं
प्यार ने इस रात को आकाश से उतारा है
तू है तो हर सहारा है

तेरे प्यार की दौलत मिली हमको तो जीना रास आया
तू नहीं आई, ये आसमां चलकर जमीं के पास आया
हमको उल्फ़त ने तेरी आवाज़ से पुकारा है
तू है तो हर सहारा है

वापस से जुड़े तथ्य

फिल्मवापस
वर्ष1969
गायक / गायिकालता मंगेशकर,  मोहम्मद रफ़ी
संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकारमजरूह सुलतानपुरी
अभिनेता / अभिनेत्रीशेखर पुरोहित, प्रवीन पॉल, अलका, लीला मिश्रा

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम एक तेरा साथ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ek Tera Saath Humko रोमन में-

Ek Tera Saath Humko Lyrics in Hindi

eka terā sātha hama ko do jahāṃ se pyārā hai
tū hai to hara sahārā hai
nā mile saṃsāra, terā pyāra to hamārā hai
tū hai to hara sahārā hai

hama akele hai, śahanāīyā~ cūpa haiṃ, to kaṃganā bolatā hai
tū jo calatī hai, choṭe se ā~gana meṃ, camana sā ḍolatā hai
āja ghara hamane, milana ke raṃga se saṃvārā hai
tū hai to hara sahārā hai

dekha ā~cala meṃ kaī cā~danī ruta ke naja़āre bhara gaye haiṃ
naina se tere isa mā~ga meṃ jaise sitāreṃ bhara gaye haiṃ
pyāra ne isa rāta ko ākāśa se utārā hai
tū hai to hara sahārā hai

tere pyāra kī daulata milī hamako to jīnā rāsa āyā
tū nahīṃ āī, ye āsamāṃ calakara jamīṃ ke pāsa āyā
hamako ulpha़ta ne terī āvāja़ se pukārā hai
tū hai to hara sahārā hai

Facts about the Song

FilmWapas
Year1969
SingerLata Mangeshkar,  Mohammad Rafi
MusicLaxmikant Pyarelal
LyricsMajrooh Sultanpuri
ActorsShekhar Purohit, Praveen Paul, Alka, Leela Mishra

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version