कविता

गुज्जू पटाका – Gujju Pataka Lyrics in Hindi

“गुज्जू पटाका” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म सत्यप्रेम की कथा का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मीत ब्रदर्स ने व संगीतबद्ध किया है मीत ब्रदर्स ने। कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक और गजराज राव ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें गुज्जू पटाका के बोल हिंदी में (Gujju Pataka lyrics in Hindi)–

“गुज्जू पटाका” लिरिक्स

ऐ हेलो रे हेलो!

हे हे हे
हे हे हे

आया आया आया
देखो आया हीरो आया रे
तेरे मेरे इसके हमारे
सबके दिल पे छाया रे

आया आया आया
देखो आया हीरो आया रे
तेरे मेरे इसके हमारे
सबके दिल पे छाया रे

सब कहते हैं भूल है

शादी बेफिजूल है
फिर मैं तो करने हूं चला
चाहे कोई रोक ले
चाहे मुझे तो ले
बांके रहूंगा तेरा दुल्हा
जो भी मुझे करना है
कर्ता हूं बोल के
यारों मेरी *** है डोल पे

धूम धूम धड़ाका
गुज्जू पताका
खुद की शादी में
हुलाद मचाउंगा

घोड़ी वोडी पे आना
तंत्र पुराण
तुझे बुलेट पे
उड़ के ले जाऊंगा

धूम धूम धड़ाका
गुज्जू पताका
खुद की शादी में
हुलाद मचाउंगा

आया आया आया
देखो आया हीरो आया रे
तेरे मेरे इसके हमारे
सबके दिल पे छाया रे

आया आया आया
देखो आया हीरो आया रे
तेरे मेरे इसके हमारे
सबके दिल पे

हे हे हे
हे हे हे हे

सज रहा है सेहरा
मुझसे शगनो वाली रात है
मेरे पीछे लड़कियों में
ढिशुम ढिशुम फाइट है

जिधर भी जाता मैं
करता धमाका है
ऐसी थोड़ी बाई पारो
गुज्जू पताका है

मिल गया है आखिरकार मुझे
खुशियों का खजाना
सारे शहर को यारों
फूलन से सजना

गुज्जू स्वैग वाला ढोल
रोक मत बजाना
हेलो हेलो छोकरो
केम छो माजा मां
माजा मां माजा मां

जीजू मुझे कहने लगे
तेरी सहेलियाँ
कहती हैं बूझता मैं
इश्क की पहलियां

इतना मैं प्यारा हूं
कृष्ण की बांसुरी हूं
नाचे धुन पे मेरी
राधा की सहेलियां

जीजू मुझे कहने लगे
तेरी सहेलियाँ
कहती हैं बूझता मैं
इश्क की पहलियां

इतना मैं प्यारा हूं
कृष्ण की बांसुरी हूं
नाचे धुन पे मेरी
राधा की सहेलियां

कर्ण मेरा स्वागत तुम
बाहों को खोल के
बेबी मेरी गेंद जैसी
एंट्री है ढोल पे

धूम धूम धड़ाका
गुज्जू पताका
खुद की शादी में
हुलाद मचाउंगा

घोड़ी वोडी पे आना
तंत्र पुराण
तुझे बुलेट पे
उड़ के ले जाऊंगा

आया आया आया
देखो आया हीरो आया रे
तेरे मेरे इसके हमारे
सबके दिल पे छाया रे

आया आया आया
देखो आया हीरो आया रे
तेरे मेरे इसके हमारे
सबके दिल पे

सत्यप्रेम की कथा से जुड़े तथ्य

फिल्मसत्यप्रेम की कथा
वर्ष2023
गायक / गायिकामीत ब्रदर्स
संगीतकारमीत ब्रदर्स
गीतकारकुमार
अभिनेता / अभिनेत्रीकार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक, गजराज राव

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम गुज्जू पटाका गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें गुज्जू पटाका (Gujju Pataka) रोमन में-

Gujju Pataka Lyrics in Hindi

ai helo re helo!

he he he
he he he

āyā āyā āyā
dekho āyā hīro āyā re
tere mere isake hamāre
sabake dila pe chāyā re

āyā āyā āyā
dekho āyā hīro āyā re
tere mere isake hamāre
sabake dila pe chāyā re

saba kahate haiṃ bhūla hai

śādī bephijūla hai
phira maiṃ to karane hūṃ calā
cāhe koī roka le
cāhe mujhe to le
bāṃke rahūṃgā terā dulhā
jo bhī mujhe karanā hai
kartā hūṃ bola ke
yāroṃ merī *** hai ḍola pe

dhūma dhūma dhaḍa़ākā
gujjū patākā
khuda kī śādī meṃ
hulāda macāuṃgā

ghoḍa़ī voḍī pe ānā
taṃtra purāṇa
tujhe buleṭa pe
uḍa़ ke le jāūṃgā

dhūma dhūma dhaḍa़ākā
gujjū patākā
khuda kī śādī meṃ
hulāda macāuṃgā

āyā āyā āyā
dekho āyā hīro āyā re
tere mere isake hamāre
sabake dila pe chāyā re

āyā āyā āyā
dekho āyā hīro āyā re
tere mere isake hamāre
sabake dila pe

he he he
he he he he

saja rahā hai seharā
mujhase śagano vālī rāta hai
mere pīche laḍa़kiyoṃ meṃ
ḍhiśuma ḍhiśuma phāiṭa hai

jidhara bhī jātā maiṃ
karatā dhamākā hai
aisī thoḍa़ī bāī pāro
gujjū patākā hai

mila gayā hai ākhirakāra mujhe
khuśiyoṃ kā khajānā
sāre śahara ko yāroṃ
phūlana se sajanā

gujjū svaiga vālā ḍhola
roka mata bajānā
helo helo chokaro
kema cho mājā māṃ
mājā māṃ mājā māṃ

jījū mujhe kahane lage
terī saheliyā~
kahatī haiṃ būjhatā maiṃ
iśka kī pahaliyāṃ

itanā maiṃ pyārā hūṃ
kṛṣṇa kī bāṃsurī hūṃ
nāce dhuna pe merī
rādhā kī saheliyāṃ

jījū mujhe kahane lage
terī saheliyā~
kahatī haiṃ būjhatā maiṃ
iśka kī pahaliyāṃ

itanā maiṃ pyārā hūṃ
kṛṣṇa kī bāṃsurī hūṃ
nāce dhuna pe merī
rādhā kī saheliyāṃ

karṇa merā svāgata tuma
bāhoṃ ko khola ke
bebī merī geṃda jaisī
eṃṭrī hai ḍhola pe

dhūma dhūma dhaḍa़ākā
gujjū patākā
khuda kī śādī meṃ
hulāda macāuṃgā

ghoḍa़ī voḍī pe ānā
taṃtra purāṇa
tujhe buleṭa pe
uḍa़ ke le jāūṃgā

āyā āyā āyā
dekho āyā hīro āyā re
tere mere isake hamāre
sabake dila pe chāyā re

āyā āyā āyā
dekho āyā hīro āyā re
tere mere isake hamāre
sabake dila pe

Facts about the Song

FilmSatyaPrem Ki Katha
Year2023
SingerMeet Bros
MusicMeet Bros
LyricsKumaar
ActorsKartik Aaryan, Kiara Advani, Supriya Pathak, Gajraj Rao

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version