कविता

हमारी शादी में – Hamari Shadi Mein Lyrics in Hindi

“हमारी शादी में” 2006 की प्रसिद्ध फ़िल्म विवाह का गाना है। इसे सुरों से सजाया है श्रेया घोषाल और बाबुल सुप्रिय ने व संगीतबद्ध किया है रविन्द्र जैन ने। रविन्द्र जैन की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहिद कपूर, अमृता राव, आलोक नाथ और अनुपम खेर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें हमारी शादी में के बोल हिंदी में (Hamari Shadi Mein lyrics in Hindi)–

“हमारी शादी में” लिरिक्स

हमारी शादी में
हमारी शादी में अभी बाकी है हफ्ते चार
चारसो बरस लगे ये हफ्ते कैसे होंगे पर
नहीं कर सकता मैं और एक दिन भी इंतज़ार
आज ही पहना दे हो आज ही पहना दे
तेरी गोरी बाहों का हार
हो पूनम हो जानम हो हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो हो पूनम हो जानम हो…

निचे जो देखु तो ओशन ही ओशन है
ऊपर जो देखु तो तू आकाश में रोशन है
मिलन की जल्दी है मिलन की जल्दी है
प्लेन की धीमी है रफ़्तार
मेरा बस चले तो मैं दूँ उसकी छत पे प्लेन उतार
मझे ससुराल के लू महीना पूरा वहा गुजार
उसे लेकर लौटू संग लेकर लौटू
उसे लेकर लौटू मैं जिस का इकलौता हकदार
हो पूनम हो जानम हो हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो हो पूनम हो जानम हो…

हर परदेस में जाने वाले को मेरी है राय
जहाँ भी जाए अपना दिलबार संग में ही ले जाए
दूरी एक पल की दूरी एक पल की
मुझसे अब तो सही न जाए
काश किस्मत मेरी थोड़ा सा साथ निभाए
मुझसे मिलने को वह दिल्ही एअरपोर्ट पे आये
उसको देखते ही अचानक देखते ही
उसको देखते ही मेरा दिल जोरों से चिल्लाये
हो पूनम हो जानम हो हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो हो पूनम हो जानम हो…

हमारी शादी में अभी बाकी है हफ्ते चार
महीने बीत गए ये दिन भी हो जायेंगे पार
ना फिर तरसाऊँगी और करवा के इंतज़ार
मैं यु पहना दूंगी ऐसे पहना दूंगी
हक़ से पहना दूंगी तुम्हे अपनी बाहों का हार
हो साजन हो बालम हो हो साजन हो बालम हो
हमारी शादी में अभी बाकी है हफ्ते चार…

विवाह से जुड़े तथ्य

फिल्मविवाह
वर्ष2006
गायक / गायिकाश्रेया घोषाल, बाबुल सुप्रिय
संगीतकाररविन्द्र जैन
गीतकाररविन्द्र जैन
अभिनेता / अभिनेत्रीशाहिद कपूर, अमृता राव, आलोक नाथ, अनुपम खेर

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम हमारी शादी में गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Hamari Shadi Mein रोमन में-

Hamari Shadi Mein Lyrics in Hindi

hamārī śādī meṃ
hamārī śādī meṃ abhī bākī hai haphte cāra
cāraso barasa lage ye haphte kaise hoṃge para
nahīṃ kara sakatā maiṃ aura eka dina bhī iṃtaja़āra
āja hī pahanā de ho āja hī pahanā de
terī gorī bāhoṃ kā hāra
ho pūnama ho jānama ho ho pūnama ho jānama ho
ho pūnama ho jānama ho ho pūnama ho jānama ho…

nice jo dekhu to ośana hī ośana hai
ūpara jo dekhu to tū ākāśa meṃ rośana hai
milana kī jaldī hai milana kī jaldī hai
plena kī dhīmī hai rapha़tāra
merā basa cale to maiṃ dū~ usakī chata pe plena utāra
majhe sasurāla ke lū mahīnā pūrā vahā gujāra
use lekara lauṭū saṃga lekara lauṭū
use lekara lauṭū maiṃ jisa kā ikalautā hakadāra
ho pūnama ho jānama ho ho pūnama ho jānama ho
ho pūnama ho jānama ho ho pūnama ho jānama ho…

hara paradesa meṃ jāne vāle ko merī hai rāya
jahā~ bhī jāe apanā dilabāra saṃga meṃ hī le jāe
dūrī eka pala kī dūrī eka pala kī
mujhase aba to sahī na jāe
kāśa kismata merī thoḍa़ā sā sātha nibhāe
mujhase milane ko vaha dilhī earaporṭa pe āye
usako dekhate hī acānaka dekhate hī
usako dekhate hī merā dila joroṃ se cillāye
ho pūnama ho jānama ho ho pūnama ho jānama ho
ho pūnama ho jānama ho ho pūnama ho jānama ho…

hamārī śādī meṃ abhī bākī hai haphte cāra
mahīne bīta gae ye dina bhī ho jāyeṃge pāra
nā phira tarasāū~gī aura karavā ke iṃtaja़āra
maiṃ yu pahanā dūṃgī aise pahanā dūṃgī
haka़ se pahanā dūṃgī tumhe apanī bāhoṃ kā hāra
ho sājana ho bālama ho ho sājana ho bālama ho
hamārī śādī meṃ abhī bākī hai haphte cāra…

Facts about the Song

FilmVivah
Year2006
SingerShreya Ghoshal, Babul Supriyo
MusicRavindra Jain
LyricsRavindra Jain
ActorsShahid Kapoor, Amrita Rao, Alok Nath, Anupam Kher

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version