धर्म

हनुमान जी के भजन – Hanuman Ji Ke Bhajan

हनुमान जी के भजन आपके सामने प्रस्तुत करते हुए हमें अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है। ये सभी हनुमान जी के भजन (Hanuman Ji Ke Bhajan) श्रद्धा से परिपूर्ण हैं और इनका गायन हृदय में भक्तिभाव की ज्योति जला देता है। पवनपुत्र हनुमानजी रामकाज करने और भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनका स्मरण मात्र अन्तःकरण को शक्ति, बल और ज्ञान से प्रकाशित कर देता है।

1. अब दया करो बजरंगबली
2. आज मंगलवार है
3. आसमान को छूकर देखा
4. आज हनुमान जयंती है
5. उठो हे पवनपुत्र हनुमान

6. कीजो केसरी के लाल
7. काहे गरजे गरज डरावे
8. कुछ याद करो अपना पवनसुत वो बालपन
9. खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
10. जय हनुमान

11. जय जय जय बजरंगबली बजरंगबलि
12. जिनकें हृदय में हैं सियाराम
13. झूला झूले रे बजरंगी हनुमान
14. तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली
15. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

16. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
17. दक्षिण मुख के हनुमान प्रभु
18. दया करो महावीर हनुमान
19. दुनिया चले ना श्री राम
20. पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो

21. बालाजी अच्छा लागे से
22. माता अंजनी के लाल मंगल मूर्ति मारुति नंदन
23. मन की गति पछाड़ चलें बजरंगबली
24. मैं वारी जाऊँ बालाजी
25. मेरी आस बालाजी मेरा विशवास बालाजी

26. महादेव शिव की है दोनों संतान
27. मगन है राम धुन मे जो
28. राम न मिलेंगे हनुमान के बिना
29. राम नाम मस्ताना
30. वो राम धुन में मगन है रहते

31. वीर हनुमाना अति बलवाना
32. हनुमान जब चले
33. हनुमान अमृतवाणी
34. हनुमान तुम्हारा क्या कहना
35. हनुमान गाथा

36. हे दुख भंजन मारुति नंदन
37. हनुमान जी हनुमान जी दया

श्रद्धालुओं के लिए हम यहाँ नित्य हनुमान जी के भजन जोड़ते रहते हैं। अतः इस पृष्ठ को बुकमार्क करना न भूलें ताकि भविष्य में समावेश किए जाने वाले भजनों की सूचना भी आप तक पहुँच जाए। पवनपुत्र हनुमान की जय!

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version