कविता

जादू की झप्पी – Jadu Ki Jhappi Lyrics In Hindi

“जादू की झप्पी” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म रमैया वस्तावैया का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने व संगीतबद्ध किया है सचिन – जिगर ने। मयूर पुरी और प्रिया पांचाल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में गिरीश कुमार, श्रुति हासन, सोनू सूद और विनोद खन्ना ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें जादू की झप्पी के बोल हिंदी में (Jadu Ki Jhappi lyrics in Hindi)–

“जादू की झप्पी” लिरिक्स

कच्ची करारी
जवानी कुंवारी हूँ
मीठी सुपारी मैं हाय तौबा

कच्ची करारी
जवानी कुंवारी हूँ
मीठी सुपारी मैं हाय तौबा
नैना कटीले जो लगे तो छेलै
जिया बारी बारी में हाय तौबा
है मौका आज कर सौदा
दिल तेरा दे दे तो बदले
में दे दूँ मैं
जादू की झप्पी ले जा तू अब्भी
मिलूँगी फिर न दोबारा

जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी फिर न दोबारा
होठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी मैं न दोबारा

जादू की झप्पी
ओह दे दे जादू की झप्पी
होठों से पप्पी
ओह दे दे जादू की झप्पी

हो तू चलिहार गली
देते झप्पी सहपपीहो
हाँ तू चली है हर गली है
देते झप्पी शिप्पी
देख ले तू मुझको भी तोह
हो जाऊं मैं लकी

लकी जो होना है
बाहों में खोना है
आ तू भी मांग
मेरी सुन ले ज़रा
नुक्कड़ पे कोना है
दिल का वह सोना है
सोने के गहनों के बदले

में दे दूँ मैं

जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी फिर न दोबारा
हे जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी फिर न दोबारा
होठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी मैं न दोबारा
लल्ला ला

स्टाइल जो है मेरा
है बड़ा स्पेशल
स्टाइल यह मेरा हो
मेरा है बड़ा स्पेशल
देखे जो भी बेबी इसको
देदे अपना वह दिल

स्टाइल जो मारेगा
खुद से ही हारेगा
लेके मेरी झप्पी मैं तो चली

न न न न गोरी
स्टाइल मैंने छोड़ी
चाहे जो लेले और
बदले में दे दे तू

जादू की झप्पी दे जा तू अभी
मिलेंगे हम न दोबारा

जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी फिर न दोबारा
होठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूँगी मैं न दोबारा

जादू की झप्पी
ओह दे दे जादू की झप्पी
होठों से पप्पी
अे दे दे होठों से पप्पी

“जादू की झप्पी” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मरमैया वस्तावैया
वर्ष2013
गायक / गायिकामीका सिंह, नेहा कक्कड़
संगीतकारसचिन – जिगर
गीतकारमयूर पुरी,  प्रिया पांचाल
अभिनेता / अभिनेत्रीगिरीश कुमार, श्रुति हासन, सोनू सूद, विनोद खन्ना

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम जादू की झप्पी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Jadoo Ki Jhappi रोमन में-

Jadu Ki Jhappi Lyrics in Hindi

kaccī karārī
javānī kuṃvārī hū~
mīṭhī supārī maiṃ hāya taubā

kaccī karārī
javānī kuṃvārī hū~
mīṭhī supārī maiṃ hāya taubā
nainā kaṭīle jo lage to chelai
jiyā bārī bārī meṃ hāya taubā
hai maukā āja kara saudā
dila terā de de to badale
meṃ de dū~ maiṃ
jādū kī jhappī le jā tū abbhī
milū~gī phira na dobārā

jādū kī jhappī le jā tū abhī
milū~gī phira na dobārā
hoṭhoṃ se pappī le jā tū abhī
milū~gī maiṃ na dobārā

jādū kī jhappī
oha de de jādū kī jhappī
hoṭhoṃ se pappī
oha de de jādū kī jhappī

ho tū calihāra galī
dete jhappī sahapapīho
hā~ tū calī hai hara galī hai
dete jhappī śippī
dekha le tū mujhako bhī toha
ho jāūṃ maiṃ lakī

lakī jo honā hai
bāhoṃ meṃ khonā hai
ā tū bhī māṃga
merī suna le ज़rā
nukkaड़ pe konā hai
dila kā vaha sonā hai
sone ke gahanoṃ ke badale

meṃ de dū~ maiṃ

jādū kī jhappī le jā tū abhī
milū~gī phira na dobārā
he jādū kī jhappī le jā tū abhī
milū~gī phira na dobārā
hoṭhoṃ se pappī le jā tū abhī
milū~gī maiṃ na dobārā
lallā lā

sṭāila jo hai merā
hai baड़ā speśala
sṭāila yaha merā ho
merā hai baड़ā speśala
dekhe jo bhī bebī isako
dede apanā vaha dila

sṭāila jo māregā
khuda se hī hāregā
leke merī jhappī maiṃ to calī

na na na na gorī
sṭāila maiṃne choड़ī
cāhe jo lele aura
badale meṃ de de tū

jādū kī jhappī de jā tū abhī
mileṃge hama na dobārā

jādū kī jhappī le jā tū abhī
milū~gī phira na dobārā
hoṭhoṃ se pappī le jā tū abhī
milū~gī maiṃ na dobārā

jādū kī jhappī
oha de de jādū kī jhappī
hoṭhoṃ se pappī
ae de de hoṭhoṃ se pappī

Facts about the Song

FilmRamaiya Vastavaiya
Year2013
SingerMika Singh, Neha Kakkar
MusicJigar Saraiya, Sachin Sanghvi
LyricsMayur Puri, Priya Panchal
ActorsGirish Kumar, Shruti Haasan, Sonu Sood,Vinod Khanna

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचु

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version