धर्म

जहाँ आसमां झुके जमीं पर – Jahan Aasman Jhuke Zameen Par

जहाँ आसमां झुके जमीं पर,
सर झुकता संसार का,
वही पे देखा हमने जलवा,
माँ तेरे दरबार का ॥

इक तिरकुट पर्वत प्यारा,
जहाँ पे भवन विशाल,
गुफा बनी एक सुन्दर सी,
बजे घंटे घड़ियाल,
स्वर्ग सा सुख वहां,
नहीं कोई दुःख वहां,
बराबर मिलता है सबको,
भिखारी हो या कोई राजा,
जहाँ आसमां झुके जमी पर,
सर झुकता संसार का,
वही पे देखा हमने जलवा,
माँ तेरे दरबार का ॥

पवन छेड़ती है यहाँ,
मधु सा मधुर संगीत,
जहां पे झरने गाते है,
प्रीत के प्यारे गीत,
दिल में रस घोलती,
वादियाँ बोलती,
नहीं धरती पे कही ऐसा,
नजारा हमने है पाया,
जहाँ आसमां झुके जमी पर,
सर झुकता संसार का,
वही पे देखा हमने जलवा,
माँ तेरे दरबार का ॥

वही पे ‘लख्खा’ हो गया,
निर्धन से धनवान,
धन दौलत शोहरत मिली,
और पाया सम्मान,
वही एक द्वार है,
सुख का संसार है,
मांगले बेधड़क दिल से,
भवानी बाँट रही सबको,
जहाँ आसमां झुके जमी पर,
सर झुकता संसार का,
वही पे देखा हमने जलवा,
माँ तेरे दरबार का ॥

जहाँ आसमां झुके जमीं पर,
सर झुकता संसार का,
वही पे देखा हमने जलवा,
माँ तेरे दरबार का ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता भजन रोमन में–

Read Jahan Aasman Jhuke Zameen Par Lyrics

jahā~ āsamāṃ jhuke jamīṃ para,
sara jhukatā saṃsāra kā,
vahī pe dekhā hamane jalavā,
mā~ tere darabāra kā ॥

ika tirakuṭa parvata pyārā,
jahā~ pe bhavana viśāla,
guphā banī eka sundara sī,
baje ghaṃṭe ghaड़iyāla,
svarga sā sukha vahāṃ,
nahīṃ koī duḥkha vahāṃ,
barābara milatā hai sabako,
bhikhārī ho yā koī rājā,
jahā~ āsamāṃ jhuke jamī para,
sara jhukatā saṃsāra kā,
vahī pe dekhā hamane jalavā,
mā~ tere darabāra kā ॥

pavana cheड़tī hai yahā~,
madhu sā madhura saṃgīta,
jahāṃ pe jharane gāte hai,
prīta ke pyāre gīta,
dila meṃ rasa gholatī,
vādiyā~ bolatī,
nahīṃ dharatī pe kahī aisā,
najārā hamane hai pāyā,
jahā~ āsamāṃ jhuke jamī para,
sara jhukatā saṃsāra kā,
vahī pe dekhā hamane jalavā,
mā~ tere darabāra kā ॥

vahī pe ‘lakhkhā’ ho gayā,
nirdhana se dhanavāna,
dhana daulata śoharata milī,
aura pāyā sammāna,
vahī eka dvāra hai,
sukha kā saṃsāra hai,
māṃgale bedhaड़ka dila se,
bhavānī bā~ṭa rahī sabako,
jahā~ āsamāṃ jhuke jamī para,
sara jhukatā saṃsāra kā,
vahī pe dekhā hamane jalavā,
mā~ tere darabāra kā ॥

jahā~ āsamāṃ jhuke jamīṃ para,
sara jhukatā saṃsāra kā,
vahī pe dekhā hamane jalavā,
mā~ tere darabāra kā ॥

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरनवदुर्गादुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटीमैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गग न में होती हैबड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीदुर्गा है मेरीशेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version